दुनिया

इस्राईल की किसी भी मूर्खता का ईरान मुंह तोड़ जवाब देगा, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में इस्राईली प्रधान मंत्री की लफ्फ़ाज़ी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए चेतावनी दी कि तेहरान, किसी भी हमले का मुंह तोड़ जवाब देगा।

गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए ज़ायोनी प्रधान मंत्री यायिर लैपिद ने दावा किया था कि अगर ईरान ने परमाणु बम बना लिया तो वह उसका इस्तेमाल करेगा। ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने के लिए मेज़ पर सैन्य कार्यवाही का विकल्प खुला होना चाहिए। उसके बाद ही उसके साथ मज़बूत और एक लंबी अवधि के समझौते के लिए वार्ता होनी चाहिए।

शनिवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कनानी ने लैपिद के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहाः दुनिया के नम्बर वन आतंकवादी शासन के प्रधान मंत्री अपने पूर्ववर्तियों का अनुसरण करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच को ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। दुनिया के लिए ख़तरा उत्पन्न करने और फिर उसके लिए विशिष्टताएं प्राप्त करने की यह ज़ायोनी शासन की घिसीपिटी चाल है।