दुनिया

इस्राईल की ख़ूंख़ार ख़ुफ़िया एजेन्सी मोसाद का ख़ूंख़ार जासूस गिरफ़्तार!

समाचार सूत्रों ने बताया है कि इस्राईल की ख़ूंख़ार ख़ुफ़िया एजेन्सी मोसाद के एक जासूस को गिरफ़्तार कर लिया गया।

लेबनान के दैनिक समाचार पत्र अल-अख़बार ने इस इस्राईली जासूस की पहचान के संबंध में बताया कि “हसन” ने 15 हज़ार डॉलर के बदले में मोसाद को अपने सहयोगियों की जानकारी मुहैया कराई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस जासूस ने प्रतिरोध के संबंध में ज़ायोनी शासन के जासूसी नेटवर्क को भी जानकारी दी थी।

अल-अख़बार के मुताबिक, इस लेबनानी जासूस से 2020 में व्हाट्सएप के ज़रिए मोसाद ने संपर्क किया, लेकिन जुलाई 2022 में लेबनानी सुरक्षा बलों ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।

लेबनान के सुरक्षा सूत्रों ने करीब 2 महीने पहले कहा था कि लेबनान की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद से पिछले 3 सालों में 185 लोगों को इस्राईल के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।

ज्ञात रहे कि दमनकारी ज़ायोनी शासन ने अपना जासूसी नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला रखा है और इस तरह वह अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने की कोशिश कर रहा है।