दुनिया

इस्राईल में लगातार मिलते बम और होते धमाके किस ओर कर रहे हैं इशारा : वीडियो

बुधवार 23 नवंबर को इस्राईल में एक साथ हुए दो धमाकों के बाद एक बार फिर इस अवैध शासन में बम मिलने से हड़कंप मच गया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईल के सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि आतंकी ज़ायोनी पुलिस ने अधिकृत बैतुल मुक़द्दस में एक बम ढूंढकर उस निष्क्रिय बना दिया है। अलमयादीन टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी है कि इस्राईली पुलिस को बैतुल मुक़द्दस शहर में स्ट्रिंग पुल के पास एक बम मिला है जिसे उसने धमाके से पहले ही निष्क्रिय बना दिया है। इससे पहले बुधवार 23 नवंबर को अधिकृत बैतुल मुक़द्दस में दो धमाके हुए थे जिसमें एक ज़ायोनी मारा गया था जबकि 23 अन्य घायल हुए थे। दिलचस्प बात यह है कि असाए मूसा नामी हैकरों ने जिस स्थान पर धमाका हुआ था वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को हैक करके उसका वीडियो फोटेज जारी कर दिया है। जिसके बाद जहां अवैध ज़ायोनी शासन बम से भयभीत दिखाई दे रहा था वहीं हैकरों ने उसके घावों पर नमक छिड़कर उसे और ज़्यादा बेचैन कर दिया है।

इस बीच इस्राईल की ख़ुफ़िया एजेंसियां लगातार चेतावनी पर चेतावनी जारी कर रही हैं कि प्रतिरोधक बलों द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों का ख़तरा अभी भी बना हुआ है, जिसकी वजह से इस अवैध शासन में रहने वाले लोग काफ़ी डरे हुए हैं। इस्राईल के टीवी चैनल सेवन की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी ज़ायोनी सुरक्षा बलों का कहना है कि पिछले बुधवार को हुए दो धमाकों के बाद से शहर में संदिग्ध चीज़ों के मिलने की सूचना को लेकर सैकड़ों कॉल आ चुकी हैं। जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आम ज़ायोनियों में कितना ज़्यादा ख़ौफ़ देखने को मिल रहा है। इस बीच जो इस्राईल हमेशा अपनी सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे करता था उसकी यह स्थिति देखकर विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा लगता है कि इस अवैध शासन के दिन अब लद चुके हैं। कभी भी कहीं भी धमाकों का होना यह दिखा रहा है कि इस अवैध शासन की नींव पूरी तरह हिल चुकी है।