देश

इस्लाम और मुसलमानों का अपमान करने वाला ख़बीस सलमान रुश्दी अभी ज़िंदा है, लीवर को पहुंचा नुक़सान, एक आंख भी जा सकती है!

इस्लाम और मुसलमानों का अपमान करने वाले लेखक सलमान रुश्दी पर अमरीका के न्यूयार्क शहर में हमला हो गया जिसके नतीजे में रुश्दी के लीवर को भारी नुक़सान पहुंचा है और उसकी एक आंख जा सकती है।

भारतीय मूल के ब्रितानी लेखक सलमान रुश्दी के एजेंट ने बताया कि रुश्दी की हालत ठीक नहीं है वह जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है वहीं पुलिस ने हमलावर की पहचान ज़ाहिर की है।

एजेंट का कहना था कि रुश्दी की एक आंख जा सकती है जबकि लीवर को भी नुक़सान पहुंचा है। एंड्र्यू वेले ने बताया कि रुश्दी के हाथों की नसें भी कट गई हैं।

पुलिस का कहना है हमलवार अमरीकी है जिसका नाम हादी मतर है और उसकी उम्र 24 साल है। पुलिस का कहना है कि हमले की भावना क्या थी इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

सलमान रुश्दी पर एक सेमीनार में हमला किया गया। हमलवार ने रुश्दी की गरदन और पेट पर चाक़ू से वार किए। रुश्दी भारतीय मूल का ब्रितानी लेखक है जिसकी उम्र 75 साल से ज़्यादा है और कई साल से न्यूयार्क में रह रहा है।

सलमान रुश्दी ने शैतानी आयात नाम से एक किताब लिखकर इस्लाम और पूरी दुनिया के मुलसमानों को अपमान किया था।