विशेष

*”इस दीपावली पर दिखा महंगाई का भरपूर असर*”बृजेश सिंह की रिपोर्ट

Brijesh Singh
==============
-अबकी दीपावली का त्यौहार जनता के जेबों पर भरपूर महंगाई का डाका डाला है।
मिठाई से लेकर कैलेंडर मोमबत्ती लक्ष्मी गणेश के फोटो मूर्ती पटाखे तिगुनी दामों में बाजारों में लोगों को खरीदने पर मजबूर होना पड़ा है दिनों दिन बढ़ती मंहगाई पर पक्ष विपक्ष कोई बात क्यों नहीं करता अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
शराब ठेकों पर भी पांच रूपये दस रूपये बढ़ा कर शराब बेची गई है।
सिलेंडर के भी दाम में बढ़ोतरी हुई है इस बात से नकारा नहीं जा सकता है।
एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास का दावा करने से पीछे नहीं हटती तो दुसरी तरफ महंगाई गरीबों के खुशियों पर पानी फेरता हुआ नजर आ रहा है।
मंहगाई पर लगाम लगाना है सबका साथ सबका विकास का असर देखना है तो सरकार को कुछ चीजों में सुधार करने की आवश्यकता है।
उदाहरण-रैलियो में करोड़ों रुपए खर्च होता है नेताओं की रैलियों पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए।
जो नया नया नामकरण होता है चौक चौराहों जिलों के ट्रेनों के नाम बदलें जातें हैं उस पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जातें हैं उस को भी बंद करना चाहिए।
चुनाव प्रचार में बैनर पोस्टर होल्डिंग में करोड़ों रुपए खर्च किए जातें हैं उस पर भी पुर्ण तरीक़े से पाबंदी लगा देनी चाहिए।
क्यों कि ये सब ख़र्च जानता के गाढ़ी कमाई के पैसों से किया जाता है।
ये सब खर्चे बेफिजूल है यही पैसे बचेंगे तो देश के गरीब जनता का भला होगा महंगाई पर भी अंकुश लगेगा।
तभी सबका साथ सबका विकास हो पायेगा।
हम सबको हिंदू मुसलमान सिख ईसाई ब्राह्मण क्षत्रिय शूद्र जाति धर्म ना देख कर सिर्फ 2 जाति देखने की आवश्यकता है अमीरी और गरीबी जिस दिन अमीरी गरीबी इन दो जातियों का मुद्दा बनाकर देश के नेता काम करने लगेंगे उस दिन से भारत एक नया भारत होगा देश से महंगाई खत्म होगा अपराध भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा