देश

इस मंदिर के बैंक अकाउंट में 1700 करोड़ रुपये से ज़यादा की धनराशि और 260 किलोग्राम सोना है!

केरल जिले में प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर ने बताया है कि उसके बैंक अकाउंट में 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि और 260 किलोग्राम सोना है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंदिर प्रशासन ने आरटीआई के जवाब में यह जानकारी दी है.

मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि उसके पास 263.637 किलो सोना है, जिसमें कीमती पत्थर, सिक्के और करीब बीस हजार सोने के लॉकेट शामिल हैं.

मंदिर के प्रबंधन ने इससे पहले सुरक्षा कारणों की वजह से मंदिर की संपत्ति का ब्योरा देने से इनकार कर दिया था.

द हिंदू वेबसाइट के मुताबिक एक अपील के बाद आरटीआई का जवाब दिया गया जिसमें कहा गया कि मंदिर के पास 6 हजार 605 किलो चांदी, 19 हजार 981 सोने के लॉकेट और 5 हजार 359 चांदी के लॉकेट हैं.

इस मंदिर के देवता भगवान गुरुवायुरप्पन हैं, जिनकी बालगोपालन (कृष्ण भगवान का बालरूप) के रूप पूजा की जाती है.

इस मंदिर में अपने वजन के बराबर चीजें भगवान को अर्पित करने की प्रथा है. जून, 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमल के फूलों से तोला गया था. इन्हीं फूलों से विशेष पूजा की मंदिर में की गई थी.

मंदिर की दीवारों पर श्रीकृष्ण के बाल रूप के तस्वीरें उकेरी गई हैं.

Press Trust of India
@PTI_News

Guruvaur Sree Krishna Temple in Kerala’s Thrissur district, which recently revealed details of bank deposits to the tune of over Rs 1,700 crore, declares over 260 kg gold in stock: RTI reply