दुनिया

ईरान, इराक, सऊदी अरब और सीरिया के राजदूतों की मुलाक़ात हुई!

ईरान, इराक, सऊदी अरब और सीरिया के राजदूतों ने ओमान में एक दूसरे से मुलाकात और विचारों का आदान- प्रदान किया।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार इराकी राजदूत असीर ने कहा कि उन्होंने ओमान में अपने ईरानी समकक्ष अली नजफी, सऊदी समकक्ष अब्दुल्लाह अलअंज़ी और सीरियाई समकक्ष इद्रिस मिया से मुलाकात और क्षेत्रीय देशों के हालात के बारे में विचारों का आदान- प्रदान किया।

इराकी राजदूत की मेज़बानी में होने वाली मुलाकात और बातचीत में उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर तनावों के दौरान ओमान और बगदाद के प्रयास न होते तो दोस्तों व मित्रों के बीच इस प्रकार की मुलाकात संभव न होती।

यह मुलाकात ऐसी हालत में हो रही है जब इराक में ईरानी राजदूत मोहम्मद काज़िम आले सादिक़ ने भी इफ्तार पार्टी में सऊदी अरब सहित कई देशों के राजदूतों की मेज़बानी की थी।

जानकार हल्कों का मानना है कि इस्लामी देशों के एक दूसरे से निकट आने से वे देश व शक्तियां बिल्कुल खुश नहीं होगी जो हमेशा इस्लामी जगत में फूट डालने का प्रयास करती रहती हैं क्योंकि इस्लामी देशों के निकट आने से उनके अवैध हित खतरे में पड़ते जा रहे हैं।