दुनिया

ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की संयुक्त सीमा पर तालिबान और ईरान के सीमा सुरक्षा बलों के बीच हुई ज़ोरदार झड़प

ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की संयुक्त सीमा पर तालिबान और ईरान के सीमा सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई है।

ईरान के दक्षिणी प्रांति सीस्तान व बलूचिस्तान के हीरमंद ज़िले के ज़िला प्रमुख मीसम ब्राज़ंदे का कहना है कि रविवार को हीरमंद के शग़ालक इलाक़े में ईरान के सीमा सुरक्षा बलों और ताबिलान के बाच झड़प हुई है।

ब्राज़ंदे का कहना था कि झड़प के कारणों और इसमें होने वाले संभावित नुक़सान के बारे में विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

तालिबान ने पिछले साल 15 अगस्त को काबुल पर क़ब्ज़ा कर लिया था, जिसके बाद से कई बार ईरान और अफ़ग़ानिस्तान की संयुक्त सीमा पर झड़पें हो चुकी हैं।

ब्राज़ंदे का कहना है कि सीमा पर तैनात तालिबान लड़ाके अभी अनुभवी नहीं हैं, जिसकी वजह से सीमा से संबंधित छोटे-मोटे मुद्दे भी झड़प में बदल जाते हैं।