दुनिया

ईरान और पाकिस्तान ने आतंकी गुटों से संयुक्त रूप में मुक़ाबले का फैसला किया

ईरान और पाकिस्तान ने आतंकी गुटों से संयुक्त रूप में मुक़ाबले का फैसला किया था।

पाकिस्तान के बल्तिस्तान प्रांत के पंचगूर नामक क्षेत्र में इस देश के सुरक्षाबलों पर की जाने वाली आतंकी कार्यवाही में पाकिस्तान के 4 सैनिक मारे गए।

पाकिस्तान के कोएटा में ईरान के काउंस्लर ने कहा है कि ईरान और पाकिस्तान के सुरक्षा संगठन इस बात के लिए संकल्पित हुए हैं कि सीमाओं पर आतंकी गुटों और विध्वंसकारी तत्वों का मुक़ाबला किया जाए।

हसन दरवीश वंद ने एक संवाददाता सम्मेलन में गुरूवार को हालिया आतंकी कार्यवाही में मारे जाने वाले सुरक्षाबलों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व हमारे मैत्रीपू्ण संबन्धों को ख़राब करना चाहते हैं। वे ईरान और पाकिस्तान के संबन्धों को हमेशा से बिगाड़ने के प्रयास में हैं।

ईरान के काउन्सलर ने कोएटा में कहा कि अपनी सीमाओं पर आपराधिक तत्वों के दमन के लिए ईरान और पाकिस्तान पूरी होशियारी के साथ तैनात हैं। दरवीश वंद ने इस का उल्लेख किया कि ईरान और पाकिस्तान के बीच बहुत सी संयुक्त समानताएं पाई जाती हैं। उनका कहना था कि संचार माध्यम, इन दो पड़ोसी देशों के मैत्रीपूर्ण संबन्धों को अधिक मज़बूत बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभा सकते हैं।