देश

उट गाड़ी पर दर्शन देने निकलें अंबेडकर कालोनी से गणपती बाप्पा : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट, !!तस्वीरें!!

धर्मेन्द्र सोनी
===========
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

उट गाड़ी पर दर्शन देने निकलें अंबेडकर कालोनी से गणपती बाप्पा, ढोल नगाड़ों व गुजरात के कोटड़ा से आए कलाकारों ने दी सांसक्रती प्रस्तुती प्रसासन व पुलिस रहीं मुस्तेद, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले सहित कुशलगढ़ नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन धूमधाम से ढोल धमाका के साथ गणपति बप्पा मोरिया के साथ जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से निकला जिसमें शजुलूस में गुजरात के कोटड़ा गांव के आदिवासी भगोरिया ने अपना नित्य दिखाया और एक से बढ़कर एक गणपति की झांकी नगर में निकल रही थी जिसमें ऊंट गाड़ी ट्रैक्टर आदि पर गणपति सवार थे उधर प्रशासन ने बावलीयाखाल मैं नदी पर गणपति विसर्जन कार्यक्रम को लेकर पूरी सतर्कता रखी गई और नगर पालिका प्रशासन द्वारा लाइट व्यवस्था भी रखी गई थी जिससे गणपति विसर्जन में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े वही नगर पालिका कर्मचारियों ने गणपति की मूर्तियों को तेरा के द्वारा पानी में ले जाकर विसर्जन किया गया और पुलिस प्रशासन की ओर से भी बड़ी संख्या में पुलिस स्टाफ मौजूद था विसर्जन के समय कुशलगढ़ तहसील दार वीरेंद्र सिंह राठौड़ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सोहन लाल नायक नायक तहसीलदार हरीश सोनी राजू पिठाया संजय पिठाया और नगरपालिका कर्मचारी विसर्जन स्थल पर उपस्थित थे उधर पुलिस प्रशासन की ओर से कुशलगढ़ थाना प्रभारी महिपाल सिंह सिसोदिया जाब्ते के साथ मुस्तैदी से निगाहे रखे हुए थे वह कई भक्तगण उपस्थित थे