दुनिया

उत्तरी कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस को अमरीका की कठपुतली क़रार दिया!

उत्तरी कोरिया की विदेशमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस की ओर से कोरियाई क्षेत्र की स्थिति की निंदा करने पर खेद प्रकट करते हुए उनको अमरीका की कठपुतली क़रार दिया है।

उत्तरी कोरिया की विदेशमंत्री चू सेन हुई ने कहा है कि अमरीका और उसके पिट्ठु उत्तरी कोरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करते हैं और उत्तरी कोरिया के आंतरिक मामलों को सुरक्षा परिषद में ले जा रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने इस बात की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दी जिससे साबित होता है कि महासचिव अमरीका की कठपुतली हैं।

उत्तरी कोरिया की विदेशमंत्री ने 18 नवम्बर को संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के बयान की ओर इशारा करते हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तरी कोरिया के अभ्यास क्षेत्र में तनाव बढ़ने का कारण हैं, कहा कि मेरे ख़याल में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव या तो वाइट हाऊस के प्रतिनिधि हैं या फिर अमरीकी विदेशमंत्रालय के, मैं पूरी ताक़त के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के शर्मनाक बयान, संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर, लक्ष्यों और सिद्धांतों के उल्लंघन पर निंदा करती हूं।

उन्होंने कहा कि अमरीका और उसके घटकों ने परमाणु युद्ध से संबंधित हिंसक कार्यवाहियां और सैन्य अभ्यास अंजाम दी हैं लेकिन इन सारी हिंसक कार्यवाहियों के बावजूद संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने अमरीका से जवाब मांगने के बजाए उत्तरी कोरिया को ही इसका ज़िम्मेदार क़रार दे दिया।