उत्तर प्रदेश राज्य

उत्तर प्रदेश में पुलिस आपराधिक गिरोह चलाने वालों पर ख़ास नज़र रख रही है, 63 अपराधी निशाने पर!

उत्तर प्रदेश में पुलिस आपराधिक गिरोह को चलाने वालों पर खास नजर रख रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पिछले महीने उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमें 66 आपराधिक गिरोह चलाने वालों का नाम था.

इस लिस्ट में अनिल दुजाना, आदित्य राणा उर्फ रवि और अतीक अहमद का नाम भी शामिल था. पहले दो, कथित पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं, वहीं अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को प्रयागराज में हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी थी.

एजेंसी के मुताबिक लिस्ट में बचे हुए 63 अपराधियों में से पांच फरार हैं, 20 बेल पर हैं और 38 अलग अलग जेलों में बंद हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरकार उन पर कड़ी नजर रख रही है. एजेंसी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है, “हमारी टीमें अपराधियों की तलाश में हैं, अगर वे आत्मसमर्पण करने की बजाय पुलिस पर गोली चलाते हैं तो उन्हें निश्चित रूप से जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.”

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ”पुलिस हर किसी पर नजर रख रही है. किसी को भी राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.”

उन्होंने कहा कि फरार चल रहे माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जमानत पर छूटे माफियाओं की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रख रही है.