देश

उदयपुर, तुलसी अमृत निकेतन संस्थान का 37वा स्थापना दिवस एवं वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न !वीडियो!! : अभिषेक धींग की रिपोर्ट

उदयपुर -कानोड़
रिपोर्ट -अभिषेक धींग

उदयपुर जिले के कानोड़ नगर में
तुलसी अमृत निकेतन संस्थान में 37 वॉ स्थापना दिवस ओर वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोशनलाल सांखला समाज सेवी केलवा, अध्य्क्षता अनिल चंडालिया गंगापुर सूरत, सन्निद्य गोपाल कृष्ण त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य तुलसी अमृत उच्च माध्यमिक विद्यालय व जनरल मैनेजर ऑपेरशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट अहमदाबाद, स्वागतअध्यक्ष नरेश कुमार परमार, आशीर्वचन पदम चंद साहब पटवारी राजनगर, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण सिंह कर्नावट, कैलाश चंद्र अग्रवाल चैयरमैन अनमोल इंडस्ट्री अध्यक्ष व्यापार मंडल फतेहनगर, डॉ देव कोठारी, बाबूलाल साहब, पुष्पा देवी परमार धर्मपत्नी पारस परमार थे।

तुलसी अमृत अकेदमी परिसर अणुव्रत बाल भारती का लोकार्पण रेखा त्रिपाठी पूर्व प्रधानचार्य तुलसी अमृत अकादमी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 10 बोर्ड की 2022 की परीक्षा में टोपर रहे छात्रों को गोल्ड मैडल प्रदान किया गया । संस्थान संचालक मनोज कुमार भानावत ने संस्थान परिचय देते हुए संस्थान का विज़न पेश किया।

कार्यक्रम में संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों द्वारा बालिका शिक्षा पर मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश जी वया ओर प्रियलता चौहान ने किया।