देश

‘एनबीडीएसए’ ने हिजाब विवाद पर टीवी बहस को ‘सांप्रदायिक’ रंग के लिए समाचार चैनल पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) ‘न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (एनबीडीएसए) ने हिजाब विवाद पर एक टीवी बहस को सांप्रदायिक रंग देने और इस प्रथा का समर्थन करने वाले लोगों को अल-कायदा से जोड़ने के लिए ‘न्यूज18 इंडिया’ पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।.

एनबीएसए अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी (सेवानिवृत्त) द्वारा दिये गये आदेश में कहा गया है, ‘‘एनबीडीएसए ने छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने का समर्थन करने वाले पैनलिस्ट को जवाहिरी के साथ जोड़ने, ‘जवाहिरी गिरोह के सदस्य’ एवं ‘जवाहिरी के राजदूत’ बताने और ‘जवाहिरी आपका भगवान है’, ‘आप उसके प्रशसंक हैं’ जैसे संबोधनों से संबोधित करने की प्रसारक की प्रवृत्ति की कड़ी निंदा की है।’’.

 

Mohammed Zubair
@zoo_bear

News Broadcasting & Digital Standards Authority imposes ₹50,000 fine on Ambani’s channel News18 for its coverage of Karnataka hijab matter. Says anchor Aman Choora violated code of ethics by giving communal colour & linking panelists supporting hijab to Al-Qaeda.

Bar & Bench
@barandbench
NBDSA imposes ₹50k fine on News18
– Anchor violated Code of Ethics by giving communal colour and linking panelists supporting hijab to Al-Qaeda.
– NBDSA if such violations are repeated in future, the NBDSA might have to ensure personal presence of anchor Aman Chopra before it