मनोरंजन

ऑस्कर 2023 में भारत को दो पुरस्कार मिले, ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता!#RSS #oscar

ऑस्कर 2023 में भारत को दो पुरस्कार मिले हैं. ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार जीता है. जानिए इस गाने को बनाने वाले किरावानी, कालभैरव और सिपलीगंज के बारे में.

प्लेबैक सिंगर राहुल सिपलीगंज और कालभैरव की यात्रा एक ही साथ शुरू हुई. राहुल एक साधारण परिवार से आए और प्रसिद्ध हुए. वहीं कालभैरव सेलिब्रिटी परिवार से आते हैं, लेकिन उन्होंने अपने फ़िल्मी संगीत के सफ़र की शुरुआत सामान्य तरीके से की.

इस गाने को रचने वाले एमएम किरावानी का नाम तेलुगू ऑडियंस के लिए अनजाना नहीं है.

इनका पूरा नाम कोडुरी मरकटामणि किरावानी है. इनके पिता ने ही फ़िल्म ‘बाहुबली’ का ‘ममताला टटली’ गाना लिखा है.

गाने को लेकर किरावानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘सुरीले गाने ही हिट होते हैं और सुर ही सफलता हासिल करने की ताक़त है. बीट वाले गाने डांस और बीट की वजह से हिट हो जाते हैं और मेलोडी वाले गाने सिर्फ़ मेलोडी की वजह से हिट हो जाते हैं.’


राहुल का सफ़र
हैदराबाद के ‘मंगल हाट’ झुग्गी में एक साधारण मिडिल क्लास परिवार में जन्मे राहुल को बचपन से ही म़्यूजिक पसंद था.

बचपन में जब वो ‘मायादरी मैसम्मा..’ गाना गाते थे तब पूरी गली उन्हें सुनती थी.

तब मंगल हाट में राहुल एक स्थानीय स्तर पर ही लोकप्रिय थे.

उन्होंने पंडित विट्ठल राव से संगीत और ग़ज़लें सीखीं.

राहुल ने ‘माकी किरीकिरा’, ‘गली का गणेश’, ‘दावत’ जैसे गीतों में हैदराबादी संस्कृति और परंपरा को शामिल किया और हिट हो गए.

कालभैरव के लिए गायक बनना आसान नहीं रहा

कालभैरव की यात्रा अलग तरीके से आगे बढ़ी.

वो म्यूज़िक डायरेक्टर एम.एम किरावानी के दो बेटों में से बड़े हैं.

उनका पालन-पोषण साधारण तरीके से हुआ. किरावानी का मानना है कि उनके बच्चों को भी पैसे की क़ीमत पता होनी चाहिए.

किरावानी ने अपने दोनों बेटों कालभैरव और श्रीसिम्हा को एक दिन के लिए दिहाड़ी करने के लिए यह कहते हुए भेजा, ”पूरे दिन मेहनत करो, तब तुम पैसे की क़ीमत समझोगे.”

एक प्रसिद्ध म्यूज़िक डायरेक्टर का बेटा होने के बावजूद कालभैरव के लिए गायक बनना आसान नहीं था.

म्यूज़िक डायरेक्टर एमएम किरावानी ने कालभैरव के साथ भी बाकी गायकों की तरह ही बर्ताव किया.

कालभैरव को पहला मौका किरावानी के छोटे भाई कल्याणी मलिक के एक धारावाहिक में मिला. उन्होंने पहली बार ‘नन्ना’ सीरियल के लिए अपनी आवाज़ दी.

उन्होंने ‘यमडोंगा’ फ़िल्म में गाया था. उस फ़िल्म के एक बिट में कालभैरव की आवाज़ सुनाई देती है. इतना ही नहीं उन्होंने उस फ़िल्म में एक छोटा-सा रोल भी किया था. उस समय वे सोलह साल के थे.

साल 2010 से कालभैरव अपने पिता के साथ काम करने लगे.

‘बाहुबली’ में ‘डंडलैया’ गाने में से कालभैरव को अलग पहचान मिली. दरअसल इस गाने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. इस गाने को ख़ुद किरावानी ने गाया था. गाने का एक रफ़ ट्रैक भी रिकॉर्ड किया गया था.

कालभैरव ने स्टूडियो प्रोग्रामर की मदद से गाने की रिकॉर्ड किया और अपने पिता को सुनाया.

उनके पिता किरावानी को उनका गाया गाना काफ़ी पसंद आया. इसके बाद किरावानी को ये गाना गाने के लिए दिया गया.

फ़िल्म ‘अरविंदा समिता वीरा राघव’ के ‘पेनिमिटी’ गाने ने कालभैरव के करियर को अच्छी बढ़त दी.

दरअसल ये गाना ही ‘नाटू-नाटू’ में उन्हें गायक के तौर पर चुने जाने का कारण था.

‘पेनिमिटी’ गाने में कालभैरव की आवाज़ फ़िल्म के नायक जूनियर एनटीआर से मेल खाती थी, इसलिए उन्हें ‘नाटू-नाटू’ में मौका दिया गया.

गायक चुनने का दिलचस्प तरीका

किरावानी का अपने गीत के लिए सिंगर को चुनने का एक सख़्त तरीका है.

गाने में किसकी आवाज सूट करेगी इसका ध्यान रखा जाता है. प्रसंग, हीरो या हीरोइन को ध्यान में रखकर आवाज़ का हर तरह से विश्लेषण किया जाता है. उसके बाद ही गाने को सिंगर के हाथ में थमाया जाता है.

नाटू-नाटू गाने के लिए किरावानी को दो ट्रैक सिंगर की ज़रूरत थी.

एक तो उनके घर में उनके बेटे कालभैरव थे.

इसलिए दूसरे सिंगर के तौर पर राहुल सिपलीगंज को बुलाया गया.

किरावानी की आदत है कि वो गायकों को गाना देते समय ये कहते हैं कि ‘ये सिर्फ़ ट्रैक है और शायद इसे फ़िल्म में न लिया जाए.’

नाटू-नाटू गाने की रिकॉर्डिंग के समय भी उन्होंने ऐसा ही किया. गाना किस फ़िल्म का है ये बताए बग़ैर ही गाना रिकॉर्ड कर लिया.

राहुल सिपलीगंज ने नाटू-नाटू के तेलुगू वर्ज़न के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ और हिंदी में भी गाया.

कालभैरव ने इस गीत को तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में गाया है.

तमिल और हिंदी में कालभैरव की जगह किसी दूसरे गायक ने गाया.

नाटू-नाटू’ को वे अगले स्तर पर ले गए: एम.एम श्रीलेखा

संगीत निर्देशक एम. एम श्रीलेखा ने बीबीसी तेलुगू को बताया कि राहुल सिपलीगंज और कालभैरव ने नाटू नाटू गीत का स्तर ऊंचा कर दिया है.

“जब आप नाटू-नाटू गाना सुनते हैं तो आपको तृप्ति का एहसास होता है. शरीर लय में चलता है. इसका भाषा से कोई लेना-देना नहीं है. संगीत में यही जादू है. इसे दुनिया भर के संगीत प्रेमियों ने पसंद किया है.”

वे भले हमारी भाषा (तेलुगू) को नहीं समझते, लेकिन भावना को समझते हैं और उन्हें ये पसंद आया है. यही कारण है कि इस गीत ने इतनी लोकप्रियता हासिल की और ऑस्कर में पहुंचा.

किरावानी ने इस गीत के लिए राहुल सिपलीगंज और कालभैरव को क्यों चुना इस सवाल के जवाब में श्रीलेखा ने कहा, “जब आप इन दिनों एक स्मार्ट गाना गाना चाहते हैं तो आपके दिमाग़ में एक नाम आता है वो है राहुल सिपलीगंज. इस गाने में उनका होना इस गाने की ज़रूरत थी.”

ऑस्कर में गाने को लेकर राहुल और कालभैरव ने क्या कहा?
लॉस एंजिलिस में 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को राहुल और कालभैरव ऑस्कर में लाइव परफ़ॉर्मेंस दिया है.

कालभैरव ने एक इंटरव्यू में इस खुशी को ज़ाहिर करते हुए कहा था, “जिस दिन हमें पता चला कि नाटू नाटू गाने को ऑस्कर में नामांकन मिला है तब से हमारे घर में कोई नहीं सोया. ऑस्कर के मंच पर हमारे गीत को सुनना एक बड़ा सम्मान है. एक गायक को इससे अधिक और क्या चाहिए.”

राहुल सिपलीगंज ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरे जीवन में फिर से ऐसा काम दोबारा होगा या नहीं. मुझे भी इससे ज़्यादा कुछ नहीं चाहिए. सड़क पर गाने से लेकर ऑस्कर के मंच तक गाने का सफ़र एक सपना था. यह मेरे लिए जीवन भर की उपलब्धि है.”

2023 में जब ‘नाटू-नाटू’ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला, तब अवॉर्ड लेने के बाद स्पीच देते वक़्त म्यूज़िक डायरेक्टर एम.एम किरावानी भावुक हो गए थे.

स्पीच के दौरान उन्होंने कहा था, “प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब पुरस्कार प्राप्त करना बहुत ख़ुशी की बात है. यह पुरस्कार मेरे अकेले का नहीं है.”

‘म्यूज़िक डायरेक्टर से ज़्यादा लेखक होने पर गर्व’
किरावानी की तेलुगू और संस्कृत भाषाओं पर अच्छी पकड़ है. उन्होंने क़रीब 15 फ़िल्मों में गाने भी लिखे हैं.

फ़िल्म ‘आरआरआर’ में भी उन्होंने जननी गीत लिखा है.

बाहुबली में ‘ओके प्रणाम’, ‘कन्ना निदुरिंकरा’ और ‘दंडालय’ गाना भी उन्होंने ही लिखा.

उन्हें बाहुबली-2 के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फ़िल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है.

किरावानी ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह एक संगीत निर्देशक और गायक की तुलना में एक लेखक के रूप में ज़्यादा गर्व महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि वह अच्छा लिख ​​सकते हैं जो उन्हें किसी और चीज़ से ज़्यादा ख़ुश करता है.

Rofl Gandhi 2.0 🏹
@RoflGandhi_
#RRR and Deepika Padukone represented India 🇮🇳 at the global stage of #Oscar today.

But Narendra Modi wanted to stop them at any cost, he fielded his senior partymen to stop them at any cost. Yet they survived and thrived

ANI_HindiNews
@AHindinews
यह भारत के लिए एक एतिहासिक और अभूतपूर्व पल है। भारत के कॉन्टेंट की पहचान दुनिया कर रही है। भारत के ब्रांड, संगीत, फिल्म कॉन्टेंट की धूम दुनिया पहचान रही है। यह बस अभी शुरूआत है। आज भारत की फिल्में, गानें लोकल नहीं ग्लोबल बन रहे हैं: ऑस्कर जीतने पर कंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

ANI_HindiNews
@AHindinews
जब हम भारत को कॉन्टेंट हब बनाने की बात करते हैं उस समय ऑस्कर ऑवार्ड मिलना भारत की फिल्मों के लिए बड़ा मान सम्मान है। मैं दोनों फिल्मों की पूरी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर