दुनिया

ऑस्ट्रेलिया में ज़हरीला पालक खाने की वजह से कई लोग बीमार

ऑस्ट्रेलिया में ज़हरीला पालक खाने की वजह से लोगों के बीमार होने की ख़बरें आ रही हैं. इन लोगों को सेहत बिगड़ने से लेकर हेलुसिनेशन यानी भ्रमित होने जैसी दिक्कतें हो रही हैं.

अब तक नौ लोगों को मेडिकल हेल्प उपलब्ध करवाई गई है. इन लोगों को रिविएरा फार्म्स ब्रैंड का पालक खाने के बाद ये शिकायत हो रही है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पालक खाने के बाद लोगों में भ्रमित होने से लेकर हार्ट रेट बढ़ने और नज़र धुंधली होने जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि अगर इस ब्रांड का पालक खाकर किसी तरह के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अस्पताल जाना चाहिए.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए प्रांतीय पॉइज़न्स इन्फॉर्मेशन सेंटर के अधिकारी डॉ डारेन रॉबर्ट्स ने कहा है, “अब तक किसी व्यक्ति के मरने की ख़बर नहीं आई है. ऐसे में हम इस बात से बेहद ख़ुश हैं. और उम्मीद करते हैं कि ऐसी कोई ख़बर नहीं आएगी.”

रिवेरा फार्म्स के प्रवक्ता ने कहा है कि उनका मानना है कि इस बैच के पालक पर किसी तरह की खर-पतवार का असर हुआ है, लेकिन इससे दूसरे उत्पाद प्रभावित नहीं हैं.