देश

ओडिशा बालेश्वर ट्रेन हादसे में मरने वालों के सही आंकड़े छुपाए जा रहे : ममता बनर्जी

ओडिशा सरकार ने बालेश्वर ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 288 बताई है. आज एक प्रेस ब्रीफिंग में चीफ़ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने कहा कि मृतकों की संख्या 288 है.

इससे पहले जेना ने बताया था कि मृतकों की संख्या 288 नहीं 275 है. अब सरकार दोबारा आंकड़े को बदलते हुए 288 बता रही है.

288 में से अब तक 205 मृतकों की पहचान हो चुकी है. बाकी 83 शवों की पहचान नहीं हो सकी है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा दौरे पर हैं. आज उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल के 31 लोग अभी भी लापता हैं. ममता लगातार यह कह रही हैं कि मृतकों की सही संख्या को छुपाया जा रहा है.

एम्स भुवनेश्वर के अलावा अन्य अस्पतालों में परिजनों से पहचान करवाने के लिए शवों रखा गया है. डिकम्पोज़्ड शवों की पहचान करने के लिए डीएनए टेस्ट किया जा रहा है.

भुवनेश्वर नगर निगम के कमिश्नर विजय अमृत कुलांगे ने बीबीसी को बताया कि कल रात से डीएनए टेस्टिंग शुरू की गई है. उन शवों की टेस्टिंग पहले की जा रही है जिनकी क्रॉस आइडेंटिफिकेशन हो रही है. ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जहां एक शव के एक से अधिक दावेदार हैं.

कुलांगे ने बताया कि पहचान ना हो पाने वाले शवों को अगले दस दिनों तक हॉस्पिटल में रखा जाएगा. इन शवों का अंतिम संस्कार या दफ़नाने में सरकार जल्दबाज़ी नही करेंगी.