देश

कटार सहकारी समिति चुनाव हुए संपन्न, नेनू राम गुर्जर बने अध्यक्ष !!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान, कटार सहकारी समिति चुनाव हुए संपन्न नेनू राम गुर्जर बने अध्यक्ष

आसींदत
राजस्थान सहकारी विभाग के अंतर्गत ग्राम सेवा सहकारी समिति कटार के चुनाव संपन्न हुए जिसमें 11 वार्डों में से 9 वार्ड निर्विरोध निर्वाचित हुए वही व्यवस्थापक कैलाश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन अधिकारी सोहेल खान की मौजूदगी में वार्ड संख्या आठ एवं वार्ड संख्या 1 हेतु मतदान हुआ जिसमें कान सिंह रावत, एवं धर्मी चंद सेन, विजय घोषित हुए वही रविवार को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए सदस्यों ने नैनू नाम गुर्जर, को अध्यक्ष एवं परमवीर सिंह राठौड़ को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना वंही पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा की मौजूदगी में विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए| तत्पश्चात ग्राम सेवा सहकारी समिति कटार से कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए विजय जुलूस निकाला गया| वही ग्राम वासियों ने पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा का साफा बंधवा कर माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया|

तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई वहीं पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा ने संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक फायदा लें| वही कटार चौराहे से कटार गांव तक क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर भी ग्रामीणों ने पूर्व विधायक मेवाड़ा का आभार व्यक्त किया| लगभग 20 वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा|

मेवाड़ा के अथक प्रयासों से सड़क निर्माण की राह आसान हुई| वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेनूराम गुर्जर ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगामी 5 वर्षों तक कार्य करने का पूर्ण आश्वासन दिया| वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन रामपाल शर्मा ने किया|

इस अवसर पर पूर्व सरपंच दशरथ सिंह राठौड़, दांतड़ा सरपंच प्रतिनिधि लादू लाल मेघवंशी, पंचायत समिति सदस्य शंभू लाल गुर्जर, सरपंच रेखा हरीश तिवारी, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष सुर्यपाल सिंह राठौड़, हरीश तिवारी, उपसरपंच मीनाक्षी रेगर, संपत खींची, गोवर्धन लाल तिवारी, मांगीलाल गुर्जर, भेरू लाल गुर्जर, प्रकाश खटीक देवेंद्र कुमार रेगर, जगदेव सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष नारायण सालवी,सहित कई मंचासीन अतिथि गण मौजूद रहे