देश

कर्नाटक चुनाव : राहुल गांधी ने बड़ा वादा किया, सत्ता में आने पर मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा, ये हैं कांग्रेस की गारंटी!

कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा वादा किया है। उन्होंने कर्नाटक की सत्ता में उनकी पार्टी के आने पर मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर देने का वादा किया। राहुल ने कर्नाटक में कांग्रेस के सत्ता में आने पर प्रति मछुआरा एक लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज देने, एक दिन में एक से लेकर 500 लीटर डीजल तक प्रतिलीटर 25 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया।\

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उडुपी में मछुआरा समुदाय के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद हम मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर देंगे। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि कांग्रेस सरकार मछुआरों की जरूरतों के प्रति बहुत संवेदनशील होगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके हितों की रक्षा हो। उन्होंने कहा कि जैसे ही कर्नाटक में कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी, हम 5वीं गारंटी लागू करेंगे कि सभी महिलाएं सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं।

As soon as the Congress government comes to power in Karnataka, we will implement the 5th guarantee that all women can travel free in public transport buses: Congress leader Rahul Gandhi #KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/8hMSuw5Z9w

— ANI (@ANI) April 27, 2023

कांग्रेस ने की है कौन-कौन सी गारंटी की बात

‘गृह ज्योति’ योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली
‘गृह लक्ष्मी’ योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह
‘अन्न भाग्य’ के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल
‘युवा निधि’ के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह
पांचवीं चुनावी ‘गारंटी’ के तहत राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा किया।

भाजपा पर निशाना साधा
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलुरु में भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 15 लाख का वादा किया था, प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने का वादा किया था। इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। जब मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो मुझे सदन से निकाल दिया। मैंने सिर्फ ये पूछा था कि प्रधानमंत्री जी आप भ्रष्टाचार की बात करते हो पर कर्नाटक में जो हो रहा है उनको तो आप देखते नहीं।