मनोरंजन

किंग शाहरुख़ ख़ान ने #पठान को लेकर कहा-दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग सकारात्मक रहेंगे!

इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर आज तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की है। शाहरुख खान और रानी मुखर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में एंट्री ली। इस दौरान ममता बनर्जी दोनों सितारों का जोरदार स्वागत करती नजर आईं। फेस्टिवल में रानी मुखर्जी ने मंच पर कदम रखने से पहले उसे छूकर माथे पर लगाया। ब्लैक कलर की साड़ी में रानी का लुक काफी शानदार लग रहा है। रानी और शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा समेत अन्य कई बड़े फिल्मी सितारे भी वहां मौजूद दिखे। फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान ने सोशल मीडिया नेगेटिविटी पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि वह हमेशा पॉजिटिव रहेंगे।

#WATCH | No matter what the world does, people like us will stay positive: Shah Rukh Khan at Kolkata International Film Festival pic.twitter.com/QL6uyRFACS

— ANI (@ANI) December 15, 2022

उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पहले से उपस्थित नजर आए। शाहरुख खान ने बिग बी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया तो बिग बी ने भी किंग खान को गले लगा लिया। इसके बाद शाहरुख खान ने जया बच्चन के पैर छूए। एक-एक कर शाहरुख खान वहां मौजूद तमाम हस्तियों से गर्मजोशी के साथ मिले।

#WATCH | Veteran actors Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan, film stars Shah Rukh Khan, Rani Mukherji attend the inaugural program of the 28th International Kolkata Film Festival in Kolkata with West Bengal CM Mamata Banerjee and former India Cricket captain Sourav Ganguly pic.twitter.com/tKg3bXXFEJ

— ANI (@ANI) December 15, 2022

उद्घाटन समारोह के दौरान महेश भट्ट भी मंच पर नजर आए। शाहरुख खान जैसे ही महेश भट्ट से मिलने पहुंचे उन्होंने तुरंत किंग खान को गले लगा लिया और उनसे कुछ कहते नजर आए। समारोह में शत्रुघ्न सिन्हा भी उपस्थित दिखे।

बता दें कि 22 दिसंबर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में दस स्थानों पर 42 देशों की 52 शॉर्ट फिल्म और डाक्यूमेंट्री सहित करीब 183 फिल्में दिखाई जाएंगी। उद्घाटन समारोह नेताजी इनडोर स्टेडियम में होगा।

इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान शाहरुख खान ने कहा, ‘दुनिया चाहे कुछ भी करे, हम जैसे लोग सकारात्मक रहेंगे।’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘ मैंने कहीं पढ़ा था कि नेगेटिविटी सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है। इस तरह की कोशिशें कलेक्टिव नेरेटिव को विभाजित और विनाशकारी बनाती हैं।’

No matter what the world does, people like us will stay positive: Shah Rukh Khan at Kolkata International Film Festival pic.twitter.com/RA9BUAiKtN

— ANI (@ANI) December 15, 2022

Social media is often driven by a certain narrowness of view that limits human nature to its baser self…I read somewhere-negativity increases social media consumption…Such pursuits enclose collective narrative making it divisive & destructive: Shah Rukh Khan at Kolkata pic.twitter.com/V9Q2K9EMck

— ANI (@ANI) December 15, 2022