देश

केजरीवाल ने दावा किया, अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें जेल से रिहाई मिल जाएगी!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन्हें जेल से रिहाई मिल जाएगी.

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ये गिरफ़्तारी आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए की गई है.

उन्होंने कहा कि वो (बीजेपी) काम रोकना चाहते हैं, लेकिन दोनों मंत्रियों की गिरफ़्तारी के बावजूद काम नहीं रुकेगा.

उन्होंने कहा, “हम काम रुकने नहीं देंगे. हमारे पास टैलेंट की कमी नहीं. आप गिरफ़्तार करोगे, हम उनकी जगह और अच्छे मंत्री बना देंगे.”

एक प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, “पंजाब में हम जीते तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ. ‘आप’ की आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकते, उसे कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया और ‘आप’ का समय आ गया है.”

उन्होंने कहा, “शराब नीति बहाना है इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ. असल में प्रधानमंत्री चाहते हैं कि दिल्ली में हो रहा अच्छा काम रुक जाए. हमने सबसे अच्छा काम शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में किया है, उन्होंने दोनों मंत्रियों को जेल में डाल दिया. मैं भरोसा देता हूं कि दिल्ली का काम नहीं रुकेगा.“

उधर, मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद से भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल से भी तीखे सवाल पूछ रही है.