देश

कैथल, एसपी मक़सूद अहमद के कुशल नेतृत्व में हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक़ मामले में 2 आरोपी गिरफ़्तार : रवि जैस्ट की क़लम से

Ravi Press
===========
·
हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में 2 गिरफ्तार
कैथल, 14 अगस्त ( ) एसपी मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व में हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पैशल इन्वैसटिंग टीम (एस.आई.टी) के सदस्यों के साथ मिल कर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान बेरला जिला चरखी दादरी निवासी शम्मी तथा मेहरडा जिला जींद निवासी अमित के रुप में हुई। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनो निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को एन्सवर की सहित काबु किया गया था। जिस बारे थाना शहर में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 131 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी ने बताया कि पुछताछ में आरोपी शम्मी ने कबुल किया कि उसने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपी बेरला निवासी नवनीत के पास हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का लीकआउटपेपर पढा था। आरोपी अमित से पुछताछ दौरान खुलाशा हुआ कि उसने गिरफ्तारशुदा आरोपी रमेश निवासी थुआ कि मार्फत व्हाटसअप से आंसर की प्राप्त हुई थी। दोनो आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुछताछ की जा रही है।

———————-
नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर भगा ले जाने वाला आरोपी राजौंद पुलिस द्वारा गिरफ्तारः-
महिला विरुध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार लगाम कसते हुए नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर भगा ले जाने तथा दुराचार मामले में आरोपी को थाना राजौंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि थाना राजौंद पुलिस के सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम द्वारा नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर भगा ले जाने के मामले में 32 वर्षीय आरोपी श्रवण निवासी मुआना जिला जींद को भादंस. की धारा 363,366ए,354ए,376(2)(एन),506 तथा पोक्सो एक्ट अंतर्गत गिरफतार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि थाना राजौंद अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार 14 जुलाई को उसकी करीब 17.5 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उक्त आरोपी शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर भगा ले गया था। पुलिस द्वारा नाबालिगा बरामद की जा चुकी है। जिसकी मैडिकल जांच उपरांत दुराचार की पुष्टी हुई थी। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के तहत नाबालिगा को वारसान के सुपूर्द किया जा चुका है। आरोपी रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।

————————-
चौकी किठाना पुलिस द्वारा 13 बोतल देसी शराब सहित आरोपी काबुः- अवैध शराब खुर्दो पर शिकंजा कसते हुए चौकी किठाना पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 13 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चौकी किठाना पुलिस के एचसी सुखदेव तथा एचसी संदीप कुमार की टीम द्वारा सायंकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत गांव गुलियाणा स्थित एक करियाणा पर दबिश दी गई। वहां अवैध रुप से शराब बेच रहे आरोपी आजाद निवासी गुलियाणा को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 13 बोतल देसी शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाप थाना राजौंद में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

———————-
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार:- आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले की जांच थाना तितरम प्रभारी पीएसआई रामलाल की अगुवाई में एएसआई विक्रम सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी हरसोला निवासी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरसोला निवासी नवीन की शिकायत अनुसार उसका बडा भाई करीब 27 वर्षीय दीपक प्रकाश मोटर गैराज में मिस्त्री का काम करता था। उनका उसके चाचा करनैल सिंह के साथ आगंन में लगा साझां बोर (नलका) है। जिस बाबत कई दिन से उनका उसके चाचा के लडके राजेश के साथ विवाद चल रहा था। 9 अगस्त की शाम राजेश व उसकी पत्नी पिकीं उस बोर को उखाडने की कोशिश करने लगे। इस बारे दीपक ने उन्हें रोका। इसको लेकर उनके बीच मारपीट हो गई। इसके बाद पिंकी ने मेरे भाई को कहा कि हम दोनो अपना मैडीकल करवा कर व मैं अपने कपडे फाड कर तुम्हे मुकदमे में फसा दूंगी। तू हमारे आने से पहले फांसी खाकर या कुछ खा पीकर मर जा। रात के समय मेरे भाई दीपक ने उनकी धमकियो से तंग आकर खेत में फांसी लेकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिस बारे थाना तितरम में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में राजेश की पत्नी पिंकी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।