देश

कैथल, एसपी मक़सूद अहमद के निर्देशानुसार, 2 हज़ार का नोट देखने के बहाने नक़दी ऐंठने के मामले में विदेशी पति-पत्नी गिरफ़्तार : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
============
·
2 हजार का नोट देखने के बहाने नकदी ऐंठने के मामले में विदेशी पति पत्नी गिरफ्तार
68 हजार रुपए धोखाधड़ी से हपडने के मामले में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से विदेशी पति पत्नी गिरफ्तार

कैथल 19 सितंबर () एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार काम करते हुए शहर में खल मिल चलाने वाले व्यक्ति से 2 विदेशियों द्वारा 2 हजार का नोट देखने के बहाने चालाकी से 68 हजार रुपए की ठगी करने के मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई वीरभान सिंह की अगुवाई में एएसआई विरेंद्र सिंह की टीम द्वारा तत्परता से त्वरित कार्रवाई करते हुए विदेशी पति पत्नी अली उपनाम हाशीमी बोफराजोर्ड व अफसाना दोनो निवासी खलखल राजधानी तहरान ईरान को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्र पाल की शिकायत अनुसार जींद रोड चुंगी पर उसकी खल भंडार मिल है। जहां पर 17 सितंबर को दोपहर के समय विदेशी महिला व पुरुष आए। दोनो ने उससे 80 रुपए में दो किलो खल खरीदी। उसके बाद दोनो विदेशियों द्वारा उसको कहा कि एक बार हमें भारत का 2 हजार रुपए का नोट दिखा दो। जब वह पैकेट से 2 हजार रुपए का नोट निकालने लगा तो उन दोनो द्वारा उसके हाथ से पैकेट लेने की कोशिश की गई तथा उन्होंने चालाकी के साथ धोखाधड़ी से पैकेट से 2/2 हजार के 34 नोट निकाल कर 68 हजार रुपए हड़प लिए। जिस बारे थाना सिविल लाइन मे विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामला संगीन था और विदेशी आरोपियों से जुडा था। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सीआईए-1 को सौंपी थी। एसपी ने सीआईए-1 पुलिस को अभियोग में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। सीआईए-1 पुलिस द्वारा की गई कड़ी मशक्कत उपरांत दोनो उपरोक्त आरोपियों को नारायणगढ़ से काबू कर लिया गया। आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त होंडा सीटी गाडी जब्त कर ली गई। प्रवक्ता ने बताया कि दोनो आरोपियों का सोमवार को न्यायालय में पेश करने से पहले विधिवत मेडिकल परीक्षण करवाया गया। मेडिकल परीक्षण में डॉक्टर द्वारा दोनो आरोपियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दोनो आरोपी पुलिस सुरक्षा घेरे में क्वारंटाइन किए गए। प्रवक्ता ने बताया कि दोनो आरोपियों को कोरोना नेगेटिव आने उपरांत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।