देश

कैथल, गोविंदा ने गोविंदा को किया चरस स्पलाई : 4 आरोपियों के कब्ज़े से 27 बोतल देसी व 6.25 बोतल हथकढी शराब बरामद : रवि जैस्ट की रिपोर्ट!

Ravi Press
============
4 मामलों में 4 आरोपियों के कब्जे से 27 बोतल देसी व 6.25 बोतल हथकढी शराब बरामद
कैथल
18 फरवरी
( रवि प्रेस )
अवैध शराब खुर्दो व तस्करों की धरपकड़ के लिए एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत शुक्रवार को पुलिस द्वारा अलग अलग मामलों में 4 आरोपियों को काबु कर लिया गया। जिनके कब्जे से 27 बोतल देसी व 6.25 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आप्रेशन नाईट डोमिनेशन तहत गश्त दौरान थाना ढांड पुलिस के सिपाही जय भगवान की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत कौल फरल रोड से संदिग्ध कौल निवासी अजमेर को काबु कर लिया गया। सूचना पर थाना ढांड से मौके पर पहुंचे एचसी जसबीर सिंह की टीम द्वारा की गई जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टा में बोतलों से 6.25 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई।
दूसरे मामले में आप्रेशन नाईट डोमिनेशन दौरान थाना सदर पुलिस के एचसी सलिंद्र तथा सिपाही संदीप की टीम द्वारा ग्योंग निवासी चंद्रभान को खेत में बनी दुकान पर दबिश देकर 12 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया।
तीसरे मामले में आप्रेशन नाईट डोमिनेशन थाना तितरम पुलिस के एचसी सुनील कुमार तथा एचसी राकेश की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर देवबन गांव में एक दुकान पर दबिश देकर आरोपी देवबन निवासी ईश्वर को 12 बोतल देसी शराब सहित काबु कर लिया गया।
एक अन्य मामले में थाना राजौंद पुलिस के एचसी सुरेंद्र सिंह तथा एचसी राजबीर सिंह की टीम द्वारा थल रोड खुरडा से आरोपी खुरडा निवासी प्रीतम को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 13 बोतल देसी शराब बरामद हुई। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

———————————–
खेत से सामान चोरी करने के 2 मामलों में नाबालिग सहित 2 आरोपी सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तारः- संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए खेत से सामान चोरी करने के 2 अलग अलग मामलों में नाबालिग सहित 2 आरोपी थाना सदर पुलिस के एचसी जगबीर तथा एचसी भूपेंद्र की टीम द्वारा गिरफ्तार काबू कर लिए गए। जिनकी पहचान सीवन निवासी सागर व 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पाडला निवासी पिरथी की शिकायत अनुसार 13 जनवरी की रात उसके खेत से अज्ञात व्यक्ति एक कल्टीवेटर, एक टुल्लू पंप व उनके गांव के सुनील के खेत से अन्य सामान चोरी करके ले गए थे। दुसरे मामले में अटैला निवासी नसीब सिंह की शिकायत अनुसार 13 जनवरी की रात उसके खेत सहित 3 पड़ोसियों के खेत से अज्ञात व्यक्ति टयुबवैल डरावरी व अन्य सामान चोरी करके ले गए थे। जिन बारे थाना सदर में अलग अलग 2 अभियोग अंकित किए गए थे। किशोर व आरोपी सागर दोनो वारदातों में शामिल थे। उपरोक्त मामलों का चोरीशुदा सामान पहले ही गुहला पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है। उक्त मामले में पहले ही एक आरोपी सुरेंद्र को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

———————————–
चरस तस्करी मामले में मुख्य नशा तस्कर गिरफतार
गोविंदा ने गोविंदा को किया था चरस स्पलाई, ड्रगमनी बरामद
( ) नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद द्वारा दिए गये आदेश पर खरा उतरते हुए चरस सप्लाई करने के मामले में थाना शहर पुलिस द्वारा मुख्य नशा स्पलायर को गिरफतार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम द्वारा 16 फरवरी को गोविंदा निवासी सिरटा रोड कैथल के मकान पर दबिश देकर आरोपी गोविंदा उपरोक्त को काबू किया गया था, जिसके कब्जे से 34.46 ग्राम चरस ( सुल्फा ) बरामद हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे थाना शहर पुलिस के एएसआई राजेश कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था तथा आगामी कार्रवाई शुरू की गई थी। आरोपी गोविंदा से की गई पुछताछ दौरान खुलासा हुआ था कि उसको यह नशा नरवाना निवासी गोविंदा द्वारा उपलब्ध करवाया गया है। एएसआई राजेश की टीम द्वारा आरोपी गोविंदा निवासी चमेला कॉलोनी नरवाना को नरवाना में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ दौरान नरवाना निवासी गोविंदा ने कबूल किया कि उसने कैथल के गोविंदा को चरस उपलब्ध करवाई थी तथा आरोपी गोविंदा के कब्जे से 500 रुपए ड्रग मनी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई। आरोपी गोविंदा के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।