देश

कैथल, गौरव पाडला ने गोल्ड मैडल विजेता खिलाड़ी नेहा मूंदड़ी को किया सम्मानित : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
==========
गौरव पाडला ने गोल्ड मैडल विजेता खिलाड़ी नेहा मूंदड़ी को किया सम्मानित
खिलाड़ी को बधाई व आशीर्वाद देकर गौरव पाडला ने उज्जवल भविष्य की कामना की
कहा : खिलाड़ी नेहा ने छोटी सी आयु में कई पदक जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन
कैथल
13 फरवरी
( रवि प्रेस )
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत
सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव
मित्तल पाडला ने मुंदड़ी की बेटी नेहा द्वारा कन्याकुमारी में आयोजित हुई
थांता तीरंदाजील प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर लघु सचिवालय के पास
स्थित अपने कार्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरव पाडला ने
कहा कि कक्षा छठीं में जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा नेहा मूंदड़ी
कम उम्र में अपनी प्रतिभा के दम पर विभिन्न प्रतियोगितओं में गोल्ड,
सिल्वर व कांस्य पदक जीतकर जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है।
गौरव मित्तल पाडला ने खिलाड़ी नेहा को गोल्ड पदक जीतने पर बधाई व
आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र की बेटियों में काफी प्रतिभा है।
बेटियों की काबलियत पर हम सभी को गर्व है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में
भी देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर
सरकार द्वाारा खिलाडिय़ों के सम्मान में लागू की गई योजनाएं खिलाडिय़ों के
लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है। खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर
उच्चकोटि का प्रदर्शन का देश व प्रदेश का नाम समूचे विश्व में चमका रहे
है।
फोटो कैप्शन
गौरव मित्तल पाडला पदक विजेता खिलाड़ी नेहा मूंदड़ी को स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित करते हुए।