देश

कैथल : जन शिक्षा अधिकार मंच द्वारा सचिवालय पर डाले जा रहे पड़ाव के सातवें दिन पड़ाव पर बैठेंगे किसान : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
=============
*जन शिक्षा अधिकार मंच द्वारा सचिवालय पर डाले जा रहे पड़ाव के सातवें दिन पड़ाव पर बैठेंगे किसान।*
कैथल:-
कैथल के लघु सचिवालय में चल रहे जन शिक्षा अधिकार मंच के आंदोलन का हरियाणा प्रदेश चमार महासभा ने पुरजोर समर्थन किया तथा आने वाली 16 अक्टूबर को भारी संख्या में महासभा के कार्यकर्ता प्रदर्शन में भाग लेंगे। अभे राम बुक्कल प्रांतीय मुख्य संगठन सचिव हरियाणा रजिस्टर्ड नंबर 00108 ने कहा कि अध्यापक समाज को शिक्षित करने में समस्त जीवन लगाता है। जिससे देश प्रदेश में आने वाली पीढ़ियों का उत्थान होता है। अध्यापक पर राजद्रोह जैसी धारा लगाकर अपमान करना अति निंदनीय है।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि राजेश खर्ब, जिला जींद के प्रधान रूपेंद्र गोयत, महासचिव रणवीर घनघस, कोषाध्यक्ष अनिल अभिमन्यु, सह सचिव जितेंद्र बेनीवाल ने लघु सचिवालय पर चल रहे जन शिक्षा अधिकार मंच के पड़ाव पर पहुंच कर आंदोलन का समर्थन किया तथा 16 अक्टूबर को होने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिया।
जन शिक्षा अधिकार मंच के जिला संयोजक सतबीर गोयत ने बताया कि आज पड़ाव के सातवें दिन किसान सभा के किसान जिला प्रधान महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील कोषाध्यक्ष रामदिया, तहसील सचिव बलवंत सिंह धनौरी, जिला कमेटी सदस्य जयपाल फौजी, जिला कमेटी सदस्य सुखपाल खुराना, आजाद सिंह निमवाला, कलीराम प्योदा तथा गोपीराम पेगा 24 घंटे के पड़ाव पर बैठेंगे।