देश

कैथल, पूर्व सैनिक वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने भारतीय सेना दिवस धूमधाम से मनाया : रवि जैस्ट की रिपोर्ट!

Ravi Press
===============
कैथल
15 जनवरी
( रवि प्रेस )
हरियाणा शहीद स्मारक में आज शहीद परिवारों, पूर्व सैनिकों, पूर्व सैनिक परिवारों , स्कूल मुखियो शहीदो गांव के सरपंचो, कर्नल रमेश कौशिक ,डी एस पी चण्डीगढ़ पुलिस श्री प्रकाश भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शमशेर सिंह सिरोही, नायब तहसीलदार आशीष कुमार पौंड आदि प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एसोसिएशन प्रधान मा जगजीत फौजी की अध्यक्षता में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई गायक कलाकार शीशा सिंह रमणा ने देशभक्ति गीतों व सूबेदार मोतीराम जांगड़ा ने शहीदों पर कविता सुनाई व शहीद गुरदीप सिंह अगौनद के भाई न शहीद का आंखों देखा हाल कविता के माध्यम से सुना कर समारोह में चार चांद लगाए अध्यक्ष जी ने बताया की 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश जरनल राय फ्रांसिस बुचर से हमारे देश के लेफ्टिनेंट जनरल के एम करिअप्पा फिल्ड मार्शल ने कमान संभाली थी उस समय से इस दिन को भारतीय सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है और नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है सेना के सभी मुख्यालयों पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है उसी कड़ी में जिला कैथल में भी ये श्रद्धांजलि समारोह मनाया गया इसके अंदर एसोसिएशन ने मांग रखी की एस डी एम की पुरानी कोठी जो कि जर्जर हालत में हो चुकी है क्यों ने इसके अंदर सेना संग्रहालय बना दिया जाए जिससे कि जिला कैथल को संग्रहालय मिलने से पर्यटक स्थल के लिए एक नीम का पत्थर होगा सभी सैनिकों ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ में अपने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और एसोसिएशन को ऐसे आयोजन बार बार मनाने के लिए कहा इस मौके पर कैप्टन नर सिंह ढूल, कैप्टन अभे सिंह बनवाला, रिशालदार मेजर खजान सिंह रिसालदार कर्मवीर सिंह भाल कैप्टन बलजीत सिंह मोर रिटायर कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान बलबीर सिंह सयोकनद सूबेदार राम सिंह चहल कैप्टन नरेंद्र सिंह तोमर दफेदार रामचंद्र सौगल हवलदार बलदीश हवलदार मदन सिंह कैप्टन रवि दत्त शर्मा, दफेदार राजाराम सूबेदार विजय शर्मा हवलदार ओमप्रकाश धारिवाल सुबेदार पितमबर राणा हवलदार दर्शन सिंह लेफ्टिनेंट मेघा सिंह सुबेदार पुनाराम जडोला सूबेदार राम फल चहल सुबेदार राजेन्द्र शर्मा सुबेदार मंगत राम हवलदार शीश पाल सुबेदार मुख्तयार सिंह हवलदार रमेश शर्मा हवलदार इन्द्र सिंह हवलदार हंस राज शर्मा हवलदार धर्म चंद शर्मा कैपटन ईशम सिंह तंवर सुबेदार कृष्ण लाल हवलदार कृष्ण सौगल सुबेदार धर्म चंद मैहला सुबेदार रामचंद्र हवलदार श्री राम हवलदार मांगे राम राजेन्द्र मुंजाल एच आर सुबेदार प्रताप सिंह सरजनट प्रेम प्रकाश आदि सदस्य गण सैकड़ों की संख्या शामिल हुए एवं मातृशक्ति भी सामिल हुई।