देश

कैथल, रक्षा बंधन त्यौहार के चलते ज़िला पुलिस आमजन व महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सतर्क व मुस्तैद है : एसपी मकसूद अहमद

Ravi Press
==========
·
रक्षाबंधन त्यौहार के चलते सतर्क व मुस्तैद कैथल पुलिस
महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारी निरंतर रुप से बाजारों में कर रहे पैदल गश्त

कैथल, 10 अगस्त ( ) रक्षा बंधन त्यौहार के चलते जिला पुलिस आमजन व महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सतर्क व मुस्तैद है। एसपी मकसूद अहमद ने जिला के नागरीकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाए देते हुए कहा कि भाई बहन के पविंत्र बंधन के राखी के त्यौहार पर महिलाए अपने भाईयो के लिए राखी वगेरा की खरीदारी करती है। जिसके चलते बाजारो में पहले की अपेक्षा कुछ ज्यादा भीडभाड रहती है। भीडभाड के चलते चलते शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नही आते, जिसके चलते पुलिस प्रशासन एक्शन मोड पर है। कानून एवं व्यवस्था को किसी भी हालात में बिगडने नहीं दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि जिसके चलते महिला व पुलिस कर्मचारी निरंतर रुप से भीड़भाड़ वाले बाजारों, मॉल, बस स्टैड, रेलवे स्टेशन आदी सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त कर रहे है। इस दौरान असामाजिक तत्वों मनचलो पर नकेल कसने के लिए बाजारों, बस अडडा आदि स्थानों पर सादा कपड़ो में अतिरिक्त महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है। राईडर, पीसीआर की गस्त बढा दी गई है। एसपी ने बताया कि सभी थाना प्रबंधको, चौकी प्रभारियो को उचित दिशा निर्देश दिए गए है। एसपी ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी असामाजिक तत्व की जानकारी मिलने पर पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी अथवा पुलिस कंट्रोल रुम को सुचना दें, ताकी ऐसे तत्वों के खिलाफ समय रहते एक्शन लिया जा सके। एसपी ने सख्ते लहजे में कहा कि मनचलो शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।