देश

कैथल, 15 हज़ार का इनामी आरोपी, देसी कट्टा व जिंदा क़ारतूस सहित गिरफ़्तार : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
============
सीआईए-1 पुलिस की बडी कामयाबी
15 हजार का इनामी आरोपी 1 अवैध देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार

कैथल, 16 अक्तूबर () जिला में एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार अमन चैन बरकरार रखने के लिए संगीन अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को सीआईए-1 पुलिस द्वारा बडी कामयाबी हासिल करते हुए 15 हजार के एक इनामी बदमाश को 12 बोर अवैध देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।

एसपी मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन की जानमाल की सुरक्षा बरकरार रखने के लिए कटिबद्ध जिला पुलिस द्वारा एसपी मकसूद अहमद के निर्देशों पर काम करते हुए सीआईए-1 प्रभारी सब इंस्पेक्टर बीरभान की अगुवाई में मुख्य सिपाही मनीष कुमार की टीम द्वारा काफी मेहनत व जज्बे से काम करते हुए 15 हजार के एक इनामी बदमाश मटौर निवासी राहुल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी ने बताया कि शनिवार को सांयकालीन गस्त दौरान एचसी मनीष कुमार की टीम गढी गांव में मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि इनामी बदमाश मटौर निवासी राहुल अभी बाईक पर पाडला से गुहणा की तरफ जाएगा। अगर पाडला गुहणा रोड पर नाकाबंदी की जाए तो राहुल उपरोक्त को अवैध असला सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता व मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए पाडला गुहणा मोड पर नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद संगतपुरा साईड से बाईक पर आए संदिग्ध राहुल उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 12 बोर अवैध देसी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। थाना सदर में मामला दर्ज करके सीआईए-1 से मौके पर पहुंचे एसआई ईश्वर सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी राहुल मटौर गांव मेंशराब ठेका पर फायरिंग करके कातिलाना हमला करने के 2 अलग अलग मामलों में वांछित था। आरोपी राहुल उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया था। आरोपी राहुल उपरोक्त रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
————————-
315 बोर देसी कट्टे सहित आरोपी काबुः- एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार अवैध असला अमुनेशन रखन