खेल

कोलकाता में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को चार विकट से हराया!

कोलकाता में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत ने श्रीलंका को चार विकट से हरा दिया है.

श्रीलंका के 215 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 43.1 ओवर जीत हासिल की.

हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. 33 के स्कोर पर भारत का पहला और 41 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया. रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 21 रन के निजी स्कोर पर पवैलियन लौट गए.

विराट कोहली भी सिर्फ़ 4 रन पर आउट हो गए. 86 रन पर भारत पर भारत का चौथा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा.

इसके बाद हार्दिक पंड्या और के एल राहुल ने पारी को संभाला, वो स्कोर को 150 के पार ले गए. 161 के स्कोर पर हार्दिक पंड्या 36 रन बनाकर आउट हुए.

के एल राहुल ने अर्धशतक जड़ा, वो 64 रन पर नाबाद रहे.

इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम भारत के ख़िलाफ़ पूरे 40 ओवर भी नहीं खेल पाई और 215 रनों पर ऑल आउट हो गई. मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज़ नुवानिदु फर्नांडो ने अपने करियर के पहले मैच में अर्धशतक बनाया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम कुलदीप यादव की अगुवाई वाले भारतीय आक्रमण के सामने टिक नहीं पाई.

युज़वेंद्र चहल की जगह खेल रहे लेफ़्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव 51 रन देकर तीन विकेट लिए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने भी 30 रन देकर तीन विकेट और उमरान मलिक ने 48 रन देकर दो विकेट झटके.

63 गेंद पर 50 रन बनाने वाले नुवानिदु फर्नांडो के अलावा श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने 34 रन तो दुनिथ वेल्लालागे ने 32 रन बनाए. श्रीलंका की पूरी टीम 39.4 ओवर में 215 रन ही बना सकी.