दुनिया

क्रीमिया पुल के धमाके के बाद रूस का सीधे यूक्रेन की राजधानी पर भयानक हमला : रिपोर्ट

रूस ने क्रीमिया पुल पर होने वाले बड़े हमले के दो दिन बाद सोमवार की सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव और कई शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए।

इन हमलों में अनेक लोगों के हताहत और घायल होने की ख़बरें आ रही हैं।

रूस ने क्रीमिया पुल पर होने वाले धमाके को आतंकी कार्यवाही क़रार दिया था और रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि इस हमले में यूक्रेन की इंटैलीजेंस लिप्त है।

सोमवार के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने कहा कि रूस हमें धरती से मिटा देने की कोशिश कर रहा है, पूरे यूक्रेन में धमाके हो रहे हैं।

राजधानी कीव पर हमले के बाद ट्रेनों और गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई और प्रशासन ने नागरिकों से कहा कि वे शरण स्थलों के भीतर रहें।

अलजज़ीरा ने राजधानी कीव के मध्यवर्ती भाग से धुएं के बादल उठते दिखाए। स्थानीय मीडिया का कहना है कि संभावित रूप से राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के कार्यालय को मिसाइल हमला करके ध्वस्त कर दिया गया है।

क्रीमिया पुल पर हमले के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि रूस इस हमले के जवाब में बड़ा हमला कर सकता है क्योंकि यूक्रेन ने पुल को निशाना बनाकर इंफ़्रास्ट्रक्चर पर हमले की नई क़वायद शुरू कर दी है।