मध्य प्रदेश राज्य

खंडवा मध्यप्रदेश : सफ़ेद पोश किंग मेकर और उनके साथियों पर कार्यवाही कब होगी : चंद्रशेखर महाजन की रिपोर्ट

DD Time news (NEWS GROUP)
===================
तत्कालीन नगरपरिषद तत्कालीन सीएमओ ओर लीज पर दी हुई पांच दुकानो की जमीन पर पांच दुकान बनवाने वाले सफेद पोश किंग मेकर ओर उनके साथियों पर कार्यवाही कब होगी जनता बॉटजोह रही है वर्षो से———राम का शासन के होते हुए न्याय के लिए इंतजार ……..?

चंद्रशेखर महाजन
ब्यूरोचीफ खंडवा मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश की विधानसभा पंधाना की तत्कालीन नगर परिषद पंधाना द्वारा हुकुमचंद लछमन मोहनपुर को तहसील रोड पंधाना पर सिचाई विभाग पंधाना से लगी जमीन लीज पर परिषद द्वारा देदी गई ।


नगर विकास और परिषद की आमदनी बड़े सोचकर परिषद द्वारा 22 दुकानों की जमीन शासन से अनुमति लेकर दुकानों का काम शुरू किया गया साथ ही साथ पांच दुकानो का काम भी लीज पर दी हुई जमीन पर शुरू हो गया जिस गति से 22दुकाने बन रही थी उसी गति से पांच दुकाने बन रही थी कुल 27 दुकाने नगरपरिषद बनवा रही थी ।
ये सब नगरपरिषद मास्टर माइंड के अलावा कोई नही जानता था ।
दुकानों की हाइड हो ही गई थी और दुकानों की नीलामी की घोषणा परिषद द्वारा की गई
जनता ने दुकाने 27 गिनी ओर नीलम 22दुकाने होना थी ये सब देखकर पत्रकार भी जागे नगर के नागरिक भी साथ हुए पंधाना तकालीं एसडीएम अनुभा जेन के पास गए अपनी बात बताई ताबड़तोड़ दुकानों का काम रोका रुकवाया एसडीएम द्वारा
जमीन नगरपरिषद के द्वारा लीज पर दे दी गयी थी उस जमीन पर दुकाने बनना चर्चा का विषय है लीज जिस व्यक्ति के नाम से है आज भी अनभिज्ञ है
आज भी अधूरी दुकाने न्याय के इंतजार में खड़ी है ……? की मेरे मालिक जिसने जमीन लीज पर नगरपरिषद से भूखंड लिया था आज भी अनभिज्ञ है इस कहानी का मास्टरमाइंड कौन है जनता बॉटजोह रही है
समाजसेवी भी पांच दुकानों के मामले में चुप है आखिर केऊ
जनता के कुछ व्यक्ति ऐसे मामलों की जांच सीबीआई से कराने की भी बात कर रहे है ।
शीघ्र प्रदेश ग्रह मंत्री और देश के गृहमंत्री से प्रतिनिधि मंडल मिलने जावेगा