देश

#गुजरात : #मतदान के दिन पीएम #मोदी ने वोट डालने के लिए जाते समय ढाई घंटे का रोड शो किया, #चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है : #कांग्रेस

गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। जिन जिलों में मतदान चल रहा है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दांता विधानसभा क्षेत्र का मामला भी उठाया। कहा, ‘कल हमारे आदिवासी नेता और दांता के विधायक (कांति खराड़ी) ने चुनाव आयोग को सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उन पर भाजपा के 24 गुंडों ने हमला किया। भाजपा ने गुजरात में भी शराब बांटी, हालांकि वहां शराब पर प्रतिबंध है, चुनाव आयोग उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।’

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया हमला
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मतदान के दिन रोड शो करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘मतदान के दिन पीएम मोदी ने वोट डालने के लिए जाते समय ढाई घंटे का रोड शो किया। इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील करेंगे, ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है।’

ANI
@ANI

During the polling day, PM Modi did a roadshow of two & half hours while he went to cast his vote. Will appeal to EC against it, seems like Election Commission is willingly under pressure: Cong Spokesperson Pawan Khera on Gujarat Polls 2022