दुनिया

गोलान हाइट्स के इलाक़े से इस्राईली सैनिकों ने सीरियाई सीमा में घुसपैठ की : रिपोर्ट

सीरियाई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, अवैध अधिकृत गोलान हाइट्स के इलाक़े से इस्राईली सैनिकों ने सीरियाई सीमा में घुसपैठ की है।

सीरियाई सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इस्राईली सैनिक उन चार अज्ञात लोगों का पीछा करते हुए देश की सीमा में घुस गए, जिन्होंने कोई चीज़ ज़ायोनी सैनिकों की ओर फेंकी थी।

यह घटना इस्राईल के क़ब्ज़े वाले सीरियाई क्षेत्र गोलान हाइट्स के निकट हैस्पियन इलाक़े में घटी। सीरियाई सीमा में घुसने वाले इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग में एक व्यक्ति के घायल होने के सूचना है।

पिछले कई वर्षों से इस्राईल लगातार सीरियाई सीमा और राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन करता चला आ रहा है।

6 सितम्बर को इस्राईली लड़ाकू विमानों ने हलब एयरपोर्ट को निशाना बनाया था और उससे पहले 31 अगस्त को दमिश्क़ पर हमला किया था।

सीरियाई सरकार ने इस्राईल के हवाई हमलों को लेकर कई बार संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद में शिकायत की है, लेकिन अमरीका और यूरोपीय देशों के समर्थन के कारण सुरक्षा परिषद ने अभी तक सीरिया की शिकायत पर कोई गंभीर क़दम नहीं उठाया है।