देश

चीतों के आने से राष्ट्र का गौरव बढ़ा है, हिरणों को इस बात का गर्व होना चाहिए,,,हिरणों ने “मोदी-मोदी” के नारे लगाए!

Dilip Mandal
@Profdilipmandal
नरेंद्र मोदी ने चीतों के आसपास छोड़े जाने वाले हिरणों को दिए संबोधन के दौरान उनको कर्तव्य बोध सिखाते हुए कहा कि “चीतों के आने से राष्ट्र का गौरव बढ़ा है। हिरणों को इस बात का गर्व होना चाहिए। उनकी क़ुर्बानी से राष्ट्र का सिर ऊँचा होगा।” इस पर हिरणों ने “मोदी-मोदी” के नारे लगाए।

Pankaj Pandey🇮🇳
@PankajP8825

कौन देगा जवाब???
विदेशी चीतों के लिए गोदी बिकाऊ मीडिया ने रात दिन हल्ला मचा रखा है
लेकिन देश मे हजारों गाय एक लंपी वायरस से मर रही है। उस पर किसी भी मीडिया का कोई कवरेज नहीं है।

BHARAT H MALI 🇮🇳🇮🇳
@iBHARATMALI

8 विदेशी चीतों के लिये 150 हिरणो की बली दी जायेगी बहुत बुरी बात है लेकिन क्या करे राजा के शोक भी नवाबी हे ?

Mohammed Zubair
@zoo_bear

नामीबिया से लाए चीतों को PM मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में रिलीज़ कर उनकी तस्वीरें खींची. विपक्षी नेताओं ने इस मौके की तस्वीर शेयर कर कहा कि पीएम ने कैमरा के लेंस पर कवर लगाकर ही तस्वीरें क्लिक कीं. असल में ये तस्वीर एडिटेड है. |

Dilip Mandal
@Profdilipmandal

आख़िरकार चीते आ गए। पर शाकाहारियों की तरह घास पत्ता तो खाएँगे नहीं। तो इंतज़ाम ये है कि वहाँ 400 चीतल हिरण छोड़े जा रहे हैं। अफ़्रीकी चीते भारतीय हिरणों को दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे , उनकी गर्दन तोड़ देंगे और खा जाएँगे। चीतों के लिए नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद। #CheetahIsBack

लोगों के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं