दुनिया

चीन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति अपना दृढ समर्थन दोहराया

बीजिंग, 28 अक्टूबर (भाषा) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की अहम बैठक ‘कांग्रेस’ के बाद रूस के प्रति अपनी रणनीति में बदलाव की संभावना की खबरों को खारिज करते हुए चीन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति अपना दृढ समर्थन दोहराया है। सीपीसी की इसी कांग्रेस ने पांच साल के रिकार्ड तीसरे कार्यकाल को लेकर राष्ट्रपति शी चिनपिंग पर मुहर लगायी थी।.

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बृहस्पतिवार को रूस के अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से टेलीफोन पर बातचीत की।

China has pledged to support Russia as it faces the combined power of the West, Foreign Minister Wang Yi reportedly told his Russian counterpart Sergey Lavrov during a phone conversation on Thursday