दुनिया

चीन में नहीं हुआ कोई विद्रोह या तख़्तापलट, सबकुछ सामान्य है

संचार माध्यमों ने चीन में तख़्तापलट की ख़बर का खण्डन किया है।

फार्स न्यूज़ ने चीन की समाचार एजेन्सी रियानोविस्ती के हवाले से बताया है कि चीन की राजधानी बीजिंग में हालात सामान्य हैं। लोग अपनी सामान्य ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं। लोगों की दिनचर्चा जारी है और सबकुछ सामान्य दिखाई दे रहा है।

इस समाचार एजेन्सी के अनुसार बीजिंगवासी अपनी साप्ताहिक छुट्टियां मना रहे हैं। चीन की स्थापना की 73वीं सालगिरह पर बीजिंग के टियानिमिन स्कवाएर को फूलों से सजाया जा रहा है।

ज्ञात रहे कि कुछ संचार माध्यमों ने इस ख़बर को प्रचारित किया था कि चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का तख़्ता पलट दिया गया है और उसको गिरफ़्तार किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर भी यह ख़बर चल रही थी कि चीन के राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गिरफ़्तारी के बाद वहां की सरकार का तख़्ता पलट दिया गया।

सोशल मीडिया पर तो यहां तक कहा जा रहा था कि वहां पर सैन्य विद्रोह हो गया जिसके बाद सत्ता सेना ने अपने हाथों में ले ली लेकिन संचार माध्यमों में ही इन बातों का खण्डन भी किया गया है।