दुनिया

चीन में रोज़ाना केस 31,454 पहुंचे, चीन में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना केसेज़, कई शहरों में लगा सख़्त लॉकडाउन : रिपोर्ट

चीन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झेंगझोऊ शहर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

आए दिन दर्ज किए जा रहे रिकॉर्ड उच्च स्तर मामलों ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को चीन में रोज़ाना केस 31,454 पहुंच गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी की शुरुआत के बाद से चीन के रोज़ाना कोविड मामले रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।

चीन की 1.4 बिलियन की विशाल आबादी में यह संख्या अगर बढ़नी शुरू हुई तो पुरे दुनिया के लिए वापस मुसीबत बढ़ जाएगी।

रविवार को अप्रैल के बाद सबसे अधिक करीब 26,824 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद से यह आकड़ा बढ़ता जा रहा है अब चीन में एक दिन में रेकॉर्ड 31 हज़ार से ज़्यादा केस सामने आने लगे हैं।

BREAKING:

*CHINA’S DAILY COVID CASES TOP 30,000 FOR FIRST TIME AS CURBS SPREAD – BBG