देश

चौरासी(डूंगरपुर), कोर्ट के रीडर द्वारा एडवोकेट से मारपीट, बार एसोसिएशन ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,
उपखंड मजिस्ट्रेट कोर्ट के रीडर द्वारा एडवोकेट से मारपीट का मामला, बार एसोसिएशन ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन
राजस्थान के चौरासी(डूंगरपुर)

सीमलवाड़ा उपखंड कार्यालय में तैनात रीडर अनिल मीणा द्वारा शराब के नशे में चूर हो रिश्वत की मांग करते हुए एडवोकेट जगत सिंह चुंडावत के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर बार एसोसिएशन सीमलवाड़ा ने रोष जताते हुए रीडर अनिल मीणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट इंदुलाल पाटीदार ने बताया कि एडवोकेट जगत सिंह चुंडावत शनिवार को आवश्यक कार्य से कोर्ट परिसर में अपने टेबल पर बैठ कार्य कर रहे थे कि रीडर अनिल मीणा ने एडवोकेट जगत सिंह को कार्यालय में बुला कर दरवाजा बंद कर दिया। गाली गलौज करते हुए मारपीट की। एक शांति भंग प्रकरण में पाबंद करने की कार्रवाई में रिश्वत नही देने पर चिल्लाते हुए गाली गलौज कर खिड़कियों में लगे पर्दे का एंगल से मारपीट की। रीडर अपने एक अन्य साथी के साथ शराब के नशे में चूर था। आए दिन उपखंड कार्यालय में शराब पार्टी करते है, ओर वकीलों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। शनिवार को छुट्टी के बावजूद रीडर अनिल मीणा कार्यालय खुला रख शराब की पार्टी की। बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट इंदुलाल पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष बाल गोविंद पाटीदार, वीरेंद्र सिंह चौहान, भगवान लाल गुर्जर, मनीष कलाल, जगत सिंह, पीयूष कलाल, कर्त्तव्य शाह, कल्पेश भारती, गिरधर रोत, कालूराम, गौतम लाल , श्रवण लाल रावल सहित एडवोकेट ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।