उत्तर प्रदेश राज्य

जनपद बांदा – दिन भर की ख़ास ख़बरें : श्रीकान्त श्रीवास्तव की रिपोर्ट

श्रीकान्त श्रीवास्तव
==============

*बांदा – दिन भर की खास खबरे*

*(1)बांदा – 👉जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आज खनिज चेक पोस्ट गिरवां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने चेक गेट में लगे कैमरों के संचालन को चेक कराते हुए निर्देश दिये यदि किसी खनिज चेक पोस्ट, एवं अन्य स्थलों के सर्विलेंस कैमरा बंद पाए गये तो सम्बन्धित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।*
*(2)बाँदा – 👉 तहसील बबेरू मे खाद की समस्या से परेशान किसानो की हकीकत जानने गुरुवार को बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव बांदा रोड स्थित सोसायटी पहुंच गए जहां उन्होंने किसानों को लाइन में खड़ा करवा कर खाद दिलवाने का काम किया*
*(3)बांदा 👉डॉक्टर पर गलत दवा देने का आरोप 11 वर्षीय बालिका की हुई मौत पीड़ित ने लगाई डीएम से गुहार, बबेरू तहसील अंतर्गत मरका का निवासी है पीड़ित राकेश कुमार, बबेरू कस्बे में औगासी रोड में संचालित एकता नर्सिंग होम में बेटी का कराया था इलाज*
*(4)बांदा 👉उद्यान विभाग के फल संरक्षण केन्द्र के सभागार में एक दिवसीय खाद्य उद्योग मेला का आयोजन उद्योग मेला में आधा सैकड़ा से अधिक बेरोजगारों ने प्रतिभाग करते हुये उद्यम लगाने की हासिल की जानकारी सूक्ष्म खाद्य उद्योग लगाने पर 35 फीसदी से लेकर अधिकतम रू0 10.00 लाख तक के अनुदान का प्रावधान*
*(5)बांदा – 👉निहारिका ब्राइडल कलेक्शन प्रेजिडेंट मेक अप कम्पटीशन एंड सेमिनार का किया गया आयोजन, शहर के अतिथि होटल में सम्पन्न हुआ कारक्रम , जिसका आयोजन शालिनी गुप्ता इंटरनेशनल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट के संयोजक में आयोजित किया गया है, डीओ सूचना अधिकारी बांदा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया*
*(6)बांदा – 👉अवैध तमंचे के साथ भ्रमण कर रहे शातिर अभियुक्त को थाना जसपुरा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर किया गया बरामद*
*(7)बांदा – 👉 रेलवे स्टेशन परिसर पर जिला मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम बांदा द्वारा मानसिक उपचार एवं जागरूकता शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार एवं स्टेशन मास्टर मनोज कुमार शिवहरे ने फीता काटकर किया।*
*(8)बांदा – 👉डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बांदा द्वारा बताया गया कि जनपद में कोविड 19 की आज 829 जांच की गयी हैं। अब तक कुल 1746630 जांचे की जा चुकी हैं । जनपद में वर्तमान में कोई पाजिटिव सक्रिय मरीज नही है। जनपद बांदा में अबतक कोरोना के कुल 12149 मरीज आये है एवं कोरोना से अबतक केवल 170 मरीजो की मृत्यु हुई है।*
*(8)बांदा – 👉सभी जनपद वासियों से अपील है कि काविड – 19 के नये OMICRON XBB वेरियन्ट जोकि चाइना, जापान, अमेरिका, कोरिया, एवं ब्राजील देशों में पुनः फैल रहा है के दृश्टिगत कोविड अनुकूल व्यवहार (मास्क का प्रयोग / भीड भाड वाली जगह से बचाव आदि) का पालन अवश्य करे तथा कोविड-19 वैक्सीन की छूटी डोज या बूस्टर डोज अवश्य लगवाये ताकि कोविड-19 महामारी पर प्रभारी नियंत्रण किया जा सके।*
*(9)बांदा – 👉उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बडोखर खुर्द का ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों का निर्वाचन आज दिनांक 22.12.2022 को ब्लॉक संसाधन केंद्र बडोखर खुर्द में सम्पन्न सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण के साथ प्रमाण पत्र वितरित किये गए।*
*(10)बांदा – 👉ग्राम राछा पंचायत रानीपुर ब्लाक बिसंडा तहसील बबेरू, बांदा के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बबेरू से की शिकायत गल्ला वितरण करने में कोटेदार पर धांधली का आरोप प्रति राशन 3 कार्ड में 3 किलो राशन करने का आरोप*
*(11)बाँदा – 👉 नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा में श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती के उपलक्ष में एक भव्य गणित मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के द्वारा एक मेले का आयोजन किया गया*
*(12)बांदा – 👉सचिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरण,द्वारा यह जानकारी दी गयी कि 11 फरवरी, 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन मीडिएशन, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा, विवाह व भरण-पोषण सम्बंधी वाद, चेक बाउन्स व मोटर यान अधिनियम सम्बंधी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, श्रम, बीमा, बिजली व टेलीफोन सम्बंधी वाद, जलकर निर्धारण, नगर पालिका कर निर्धारण के विरुद्ध अपील आदि का निस्तारण समझौता व संस्वीकृति के आधार पर किया जायेगा*
*श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बांदा*
*News 21चैनल/अवध की जंग दैनिक समाचार पत्र*