देश

जम्मू : सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार

रामबन/जम्मू : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान वसीम अफजल को बृहस्पतिवार को उनके पैतृक शहर जम्मू-कश्मीर के रामबन में पूरे सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 34 वर्षीय वसीम की पंजाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि वसीम रामसु के खारवान गांव के निवासी थे और झारखंड में तैनाती स्थल से घर लौटते वक्त 27 सितंबर को पंजाब के पठानकोट से लापता हो गए थे।

उन्होंने बताया कि बुधवार को पंजाब के मिरथल गांव के खेत में वसीम का शव मिला और पुलिस ने उनकी मौत की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि विधिक और चिकित्सा औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद जवान का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को तड़के गृह नगर लाया गया । वहां जवान को सुपुर्दु ए खाक करने से पहले सीआरपीएफ की ओर से उनके जनाजे पर पुष्पचक्र चढ़ाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जवान के जनाजे में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

जवान के रिश्ते के भाई अल्ताफ हुसैन ने बताया कि वसीम की अचानक हुई मौत से परिवार स्तब्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर प्रशासन से उनकी संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हैं।’’