देश

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में JDA की मनमानी, सीवर लाइन डालने के 4 माह बाद भी नहीं बनी सड़क, आमजन परेशान : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

जयपुर नगर निगम हेरिटेज मै, JDA की मनमानी, सीवर लाइन डालने के 4 माह बाद भी नहीं बनी सड़क, आमजन परेशान

जयपुर…. नगर निगम हेरिटेज सिविल लाइन जोन हसनपुरा राजोरिया स्कूल के पीछे गली में सिविल लाइन डालने के 4 माह बाद भी सड़क नहीं बनी है जिससे आमजन काफी परेशान है.. करीब 200 मीटर सड़क को खोदकर डाला हुआ है जिसमें सिविल लाइन बिजली पाइप भी है जो कि किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं स्थानीय वासी अजहर ने बताया के सड़क में काफी खड्डे हैं जिसकी वजह से बुजुर्ग और बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आए दिन घटना होती है एक बच्ची को सर में गंभीर चोट आई है वहीं एक महिला जिसकी गिरकर आंख फूट गई है जिसमें गंभीर चोट है,, वहीं स्थानीय बासी इस समस्या से काफी परेशान हैं लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं. स्थानीय वासी ने बताया मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के यहां भी गए लेकिन फिर भी जेडीए मनमानी कर रहा है और सड़क नहीं बना रहा है कल अगर फ्यूचर में कोई बड़ी घटना होती है तो उसका जिम्मेदार जेडीए होगा जो लापरवाही कर रहा है, और इस तरीके की घटनाओं को दावत दे रहा है., अब देखने वाली बात होगी कि सड़क का निर्माण होता है या नहीं??