देश

जयपुर, रेलवे लोको कॉलोनी में भागवत कथा का समापन-देशभर से आए साधु-संतों हुए शामिल!!video!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

रेलवे लोको कॉलोनी में भागवत कथा का समापन-देशभर से आए साधु-संतों हुए शामिल …….

लोकेशन _जयपुर….. राजधानी जयपुर की रेलवे लोको कॉलोनी में भागवत कथा का आयोजन 5 से 11 तारीख तक किया गया जिसका कल समापन हो गया, जिसमें कथावाचक श्री श्री 1008 कृष्णा बृजेश्वरी वृंदावन धाम द्वारा कथावाचन किया जा रहा है|| महंत श्री राम नाथ जी महाराज महाराज के सानिध्य में यह आयोजन हो रहा है,, हे राम नाथ जी महाराज ने बताया कि इस विशाल भंडारे में देशभर से करीब 300 साधु संत शामिल हुए साथ ही करीब 2000 लोगों ने विशाल भंडारे में भोजन किया… कथावाचक कृष्णा बृजेश्वरी ने कहा है कि 7 दिन तक चली कथा समाप्त हो गई जिसमें लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए और लोगों ने बड़ा ही आनंद उठाया और मुझे उम्मीद है कि यह कथा हड़ताल होती रहेगी साथियों ने कहा कि सनातन धर्म का जितना प्रचार हो सके हम सबको मिलकर करना चाहिए और सबको भाईचारा और प्रेम से रहना चाहिए,,, वही नेमीचंद जी ने कहा है कि लोगों को रोने के लोग बड़ी तादाद में प्रोग्राम में उपस्थित हुए