दुनिया

जर्मनी के रेलवे नेटवर्क की बिजली केबल पर हमला, और भी हमलों के डर से सहमे अधिकारी!

जर्मनी के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि देश के इंफ़्रास्ट्राक्चर पर बड़े हमले होने की आशंका है जबकि जर्मन पुलिस ने कहा है कि उसके पास इस बात के सुबूत नहीं है कि हमले में कोई बाहरी देश लिप्त है।

जर्मनी की रेलवे लाइन पर हमले की घटना शनिवार की है। देश के सैनिक कमांड प्रमुख जनरल कार्स्टीन ब्रोर ने कहा कि देश के बिजलीघर और ऊर्जा के इंफ़्रास्ट्रक्चर पर विदेशी हमले की आशंका मौजूद है। उन्होंने एक अख़बार से बातचीत में कहा कि हमारे बिजलीघर और सप्लाई लाइनें हमलों का निशाना बन सकती हैं।

जनरल ब्रोर का कहना था कि आने वाले दिनों में जर्मनी में बाहरी हस्तक्षेप बढ़ने की आशंका है। उन्होंने जनता से कहा कि वो अचानक बिजली सप्लाई कट जाने की घटना के लिए तैयार रहें और घर में रौशनी का इंतेज़ाम और बैट्री रखें।

जर्मन पुलिस का कहना है कि शनिवार की घटना के पीछे किसी बाहरी देश के राजनैतिक लक्ष्य हो सकते हैं लेकिन इस बात के पर्याप्त सुबूत अभी नहीं हैं। बर्लिन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच जारी है।