दुनिया

जर्मनी में तख़्तापलट की योजना बना रहे ख़तरनाक संगठन के 21 हज़ार से ज़्यादा सदस्य हैं, बड़ी तादाद में हथियार और पैसा है इनके पास : रिपोर्ट

जर्मनी के होमलैंड सेक्युरिटी विभाग ने कहा है कि सरकार का तख़्ता उलटने की साज़िश करने वाला फ़ार राइट संगठन ख़तरनाक है, उसके पास काफ़ी पैसा और हथियार हैं।

जर्मनी की फ़ेडरल पुलिस के प्रमुख होलजर म्युनिश ने मीडिया को बताया कि गिरफ़तार किए गए लोगों में कुछ बहुत ख़तरनाक भी हैं जो क्रिमनल रिकार्ड के हैं।

पुलिस का कहना है कि साज़िशकर्ता ग्रुप ने एक योजना बनाई थी जिस पर अमल किया जाना था और यह योजना ख़तरनाक थी इसीलिए हमने हस्तक्षेप किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 50 ठिकानों की तलाशी के दौरान हथियार बरामद हुआ जिसमें राइफ़लें और बारूद शामिल है।

इस संगठन से तअल्लुक़ के संदेह में 54 लोगों से पूछताछ की जा रही है जिनके बारे में प्रासीक्युटर का कहना है कि उन्होंने जर्मनी की सरकार गिराकर अपनी शासन व्यवस्था लागू करने की योजना बनाई थी।

पुलिस का कहना है कि हमारे विचार में इस संगठन के पास इतनी ताक़त है कि वो जर्मन सरकार के लिए चुनौती बन सकता है।

होमलैंड सेक्युरिटी के प्रमुख थामस हेडनोविंग ने कहा कि इस ग्रुप की योजना पर कई महीने से नज़र रखी जा रही थी।