दुनिया

ज़वाहेरी की हत्या करने के बाद अब अमरीका को उसके दुष्परिणामों से चिंता सता रही है : रिपोर्ट

अलक़ाएदा प्रमुख ज़वाहेरी की हत्या करने के बाद अब अमरीका को उसके दुष्परिणामों से चिंता हो रही है।

अमरीका को अब यह डर सताले लगा है कि ज़वाहेरी की हत्या करने के बाद उसके नागरिकों के विरुद्ध हिंसक कार्यवाहियां हो सकती हैं।

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके इस बात की संभावना जताई है कि अलक़ाएदा प्रमुख की हत्या के बाद अमरीकी नागरिकों और उसके संस्थानों पर हमले हो सकते हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति ने सोमवार को घोषणा की थी कि अमरीकी ड्रोन हमले में अलक़ाएदा प्रमुख एमन अज्ज़वाहेरी को काबुल में मार दिया गया। अमरीका का यह भी दावा है कि ड्रोन से किये गए इस हमले में किसी अन्य को कोई क्षति नहीं पहुंची।

ज़वाहेरी को मारे जाने के संबन्ध में बाइडेन के बयान की मीडिया में आलोचनाएं भी हो रही हैं। वाशिगटन पोस्ट लिखता है कि अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में एक घर में अमरीकी ड्रोन द्वारा अलक़ाएदा के प्रमुख ज़वाहेरी की हत्या, हो सकता है कि जो बाइडेन की विदेश नीति की बहुत बड़ी सफलता हो लेकिन इसी के साथ यह बात भी बाइडेन की विदेश नीति के लिए यह उससे भी बड़ी बदनामी है कि ज़वाहेरी लंबे समय से काबुल में रह रहा था।