विशेष

जिंदा कर दिए कटे हुए पेड़ : क्या #गुजरात ने #देश को बिल्कुल #बर्बाद करने का #ठेका उठा लिया है?

 

 

क्या काटे हुए पेड़ को 20, 30 या 50 साल बाद जिंदा किया जा सकता है? उत्तराखंड में कुछ लोगों ने यह कर दिखाया है. नैनीताल जिले के भवाली शहर में रिटायर्ड सॉयल साइंटिस्ट लाल सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ पहाड़ों को बारिश के पानी को जमा करने के लिए गड्ढे बनाए. खंती कहे जाने वाले इन गड्ढों में इतना पानी जमा हुआ कि जमीन अच्छे से नम हो गई और फिर बरसों पहले कटे पेड़ों की जड़ें सक्रिय होने लगीं.

===============
ओंकार सिंह जनौटी

 

 

Wg Cdr Anuma Acharya (Retd)
@AnumaVidisha
देखिये कि आज इस प्रसिद्ध ‘बरनॉल’ की ज़रूरत कहाँ पड़ी?

1. ज़ुबैर-प्रतीक के नोबल शांति पुरस्कार के लिये Consideration का सुनकर.
2. शिवाजी पार्क में लोगों की बड़ी संख्या देखकर.
3.रवीश कुमार के अधिकृत YouTube चैनल के लॉंच होने पर.
4. भारत जोड़ो यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता देखकर.

 

santosh gupta
@BhootSantosh
कई मामलों में ब्राजील भारत का मेले में बिछड़ा हुआ भाई लगता है.! अब देखिए, कि मात्र 21 करोड़ आबादी वाले ब्राजील में 7 लाख लोग कोरोना से मर गए… फिर भी प्रधानमंत्री बोलसोनारो को 31% से अधिक वोट मिले 😜

 

Ranvijay Singh
@ranvijaylive
न्यूज एजेंसी
@ians_india
ने कमाल कर दिया. TOI अख़बार के विज्ञापन को खबर बना दिया.

इसके बाद इस विज्ञापन वाली खबर को तमाम मीडिया संस्थानों ने छाप दिया.

सब कुछ ऐतिहासिक हो रहा है.

 

Ashok Swain
@ashoswai
Muslim women are often painted as weak, oppressed, and repressed in the West, and many Islamophobic populists claim to fight for their emancipation. With their furious protest and powerful acts of defiance, young women in Iran have shown they don’t need anyone’s sympathy or help.

 

BHARAT PRABHAT PARTY (BPP)
@BPPIND
पहले #बैंक_लूट फिर #रोज पकड़ी जाती #ड्रग्स, अब #जाली #नोट

क्या #गुजरात ने #देश को बिल्कुल #बर्बाद करने का #ठेका उठा लिया है?

क्या अब भी #गुजरात की #जनता #जागेगी?

#पूछता_है_भारत क्या यही #गुजरात मॉडल है?

Dr.vijayasingh
===========
तू अंधेरी रात सा मैं सुबह की धूप प्रिये
तू मतवाला सा सागर मै ठहरी हुई झील प्रिये
तेरा जीवन कीचड़ सा जिसमे हरदम उड़ती धूल प्रिये
मैं कीचड़ में पड़ी हुई खिल जाती जैसे कमलका फूल प्रिये
तू अँधेरी रात सा मैं सुबह की धूप प्रिये
तू यहाँ वहाँ बरसता सा बादल मै आँगन की बूँद प्रिये
तू झूठ का तूफान मै अटल सत्य की बेल प्रिये
जाने कौन घड़ी में लिखा था तेरा मेरा मेल प्रिये
चलो कहानी अब खत्म करे और ना खेलो खेल प्रिये
तू अँधेरी रात सा मैं सुबह की धूप प्रिये
तू धरती मै आसमान तेरा मेरा क्षितिज सा था प्रेम प्रिये
खो गई मैं फ़िर भी तेरे भीतर हो जैसे मीरा का प्रेम प्रिये
समझ ना पाया तू मुझको तेरी ना समझी की मैं भूल प्रिये
किस गंगा में नहलाऊँ खुद को तुझसे मिलकर मै हो गई
मलीन प्रिये …
तू अँधेरी रात सा मै सुबह की धूप प्रिये .
.मैं सुबह की धूप प्रिये …….
राधे राधे ..डॉ.विजया सिंह 🙏🙏

 

Vinod Kapri
@vinodkapri
भारत को अफ़ग़ानिस्तान और तालिबान बनाने के लिए वोट का असर और भयावह होने वाला है। ये सत्ता 5/7 साल और रह गई तो दुनिया अफ़ग़ानिस्तान और तालिबान को भूल जाएगी।

डिस्क्लेमर : लेख//twitts में व्यक्त विचार लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है