देश

जो काम आज़ादी से अब तक केंद्र व राजस्थान सरकारें नही करपाई, अब गांव का समाज करवायेगा : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

जो काम आजादी से अब तक केंद्र व राजस्थान सरकारें नही करपाई अब गांव का समाज करवायेगा मुक्ती धाम का काम

मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र ढाणी गांव वडली पाडा पंचायत हिंडोलिया के लोगों ने, एक छोटे से निवेदन पर आज गांव के सभी गणमान्य, भाई -बन्धु माता जी के चबूतरे पर एकत्रित होकर शमशान घाट कि जमीन पर शानदार चबुतरा, गार्डनिंग लगाने के लिए एक मत होते हुए ,
समाज के चंदे, भामाशाह के सहयोग से उक्त कार्य के लिए तैयार हुए। समाज का कुल चंदा परिवार के हिसाब से लगभग नब्बे हजार रुपए (90000) तथा भामाशाह सहयोग के रुप में लगभग 125000 (एक लाख पच्चीस हजार) रुपये का सहयोग मिला …., भामाशाह सहयोग ओर बढने कि संभावना है । इतनी राशि से शमशान घाट कि कयापलट ,सौदर्यीकरण आसानी से किया जाएगा।उक्त कार्य समाज के हेल्प/ श्रमदान से अगले 5 दिन बाद शुरू किया जाएगा। एक बार सभी गांव के भाई बंन्दुओ को बहुत-२ धन्यवाद, आभार साथ ही आशा करते हैं कि आने वाले समय में ऐसे ही एकजुटता दिखाते हुए आदर्श गांव बनाने में अपना सहयोग देते रहेंगे उल्लेखनीय होगा की सरकार की और से श्मशानघाट का बजट नहीं मिलने के बाद ग्रामीण जन इसे बनाने के लिए कटिबद्ध हुए