उत्तर प्रदेश राज्य

जौनपुर : शराब की दुकान पर उत्पात मचाने वाले पुलिसकर्मी की ख़बर वायरल होते ही थानेदार हुए क्रोधित !!वीडियो!! : मनीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Manish Srivastav
============
शराब की दुकान पर उत्पात मचाने वाले पुलिस कर्मी की खबर वायरल होते ही थानेदार हुए क्रोधित, गद्दीदारों को फंसाने की रची गई कहानी,
प्रमुखता से चलाई गई खबर का संज्ञान लेने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों सिपाहियों को किया लाइन हाज़िर,

जौनपुर जिले के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा मछलीशहर जंघही तिराहा स्थित देशी शराब की दुकान पर थाने के दो सिपाही द्वारा उत्पात मचाने की खबर को लिया गया संज्ञान, जिसके फलस्वरूप उक्त दोनों सिपाहियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाज़िर करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। बताते चले की मछलीशहर जंघही तिराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान न. 2 के स्वामी राजन पाठक द्वारा थाना पुलिस पर पुनः यह आरोप लगाया गया है कि उनकी देशी शराब की दुकान पर थाने के दो सिपाहियों द्वारा उत्पात मचाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मछलीशहर थानेदार हुए क्रोधित, उल्टा मेरी सरकारी देशी शराब की दुकान के दोनों गद्दीदारों को पुलिस द्वारा उठाया गया और थाने पर बैठा दिया गया। जब इसकी जानकारी मुझे हुई तो मैं थाने पर पहुंचा तो थाना पुलिस द्वारा मुझे भी थाने पर बैठा लिया गया और मेरा मोबाइल फोन भी पुलिस वालो द्वारा जमा करा लिया गया। जिसके कुछ देर बाद किसी का फोन आता है तो मुझे छोड़ दिया जाता है किन्तु मेरे दुकान के दोनों गद्दीदारों को थाने पर ही बैठाया गया है। वही उक्त प्रकरण में देशी शराब के ठेकेदार राजन पाठक ने मीडिया को यह भी बताया हैं कि मछलीशहर थाना पुलिस द्वारा मेरे दोनों गद्दीदारों को झूठे मुकदमें में फंसाने का रचा गया मनगढंत कहानी, थाना पुलिस द्वारा मेरे दुकान के गद्दीदारों पर अवैध ढंग से शराब बेचने का जो आरोप लगाया जा रहा हैं वह तीनों शराब का देशी पौआ मेरी दुकान से पुलिस द्वारा खरीदारी कराया गया है जिसमें थाना पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर की खीझ में मुझे व मेरे गद्दीदारों को मनगढंत कहानी गढ़ते हुए फसाने का बुन रही हैं जाल। अब देखना यह हैं की उक्त सारे प्रकरण में जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा किस प्रकार की होती हैं कार्यवाही।