उत्तर प्रदेश राज्य

झांसी : स्कूल प्रबंधक ने अनुसूचित शिक्षिका का ज्वाइनिंग के नाम पर किया शारीरिक शोषण

Bharat New
============
·
जाति है कि जाती नहीं-
स्कूल प्रबंधक ने अनुसूचित शिक्षिका का ज्वाइनिंग के नाम पर किया शारीरिक शोषण……….
########################
भारतीय सामाजिक व्यवस्था में यदि आप जाति से कमजोर हैं तो हिरन की तरह कातर और शिकार करने योग्य हैं जबकि जाति से मजबूत हैं तो शेर की तरह खूंखार व शिकार करने वाले हैं।यह जातीय व्यवस्था लाखों खामियों को लिए हुये है जिसे अभिजात्य समाज अपने वर्चस्व को बनाये रखने हेतु अभी भी कायम रखने की जद्दोजेहद कर रहा है।

एक जातिगत सोच से लबरेज घृणित घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है जिसमे झांसी की अनुसूचित तबके की शिक्षिका का ज्वाइनिंग के नाम पर स्कूल प्रबंधक आलोक कुमार सिंह द्वारा दो दिनों तक शारीरिक शोषण करने व छः लाख रुपये लेने का मामला प्रकाश में आया है।

झांसी जनपद की एक युवती का चयन माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग से महिला इंटर कालेज,फतेहपुर,रानीपुर,मऊ में होने का आदेश जब डीआईओएस को मिला तो डीआईओएस ने 02 जुलाई 2022 को प्रबंधक आलोक कुमार सिंह को वह आदेश दे दिया।आलोक कुमार सिंह ने 05 जुलाई 2022 को शिक्षिका को फोन कर लखनऊ के अपने आवास पर बुलाया और वहां से अपने साथ अपने फतेहपुर घर लेकर आ गया।प्रबंधक ने दो दिनों तक धमकाते हुये शिक्षिका को बंधक बना उससे दुष्कर्म भी किया और 06 लाख रुपये भी ऐंठ लिया।

शिक्षिका द्वारा मामले को उजागर करने के बाद सभ्य समाज को सांप सूंघ गया है और मऊ जनपद का बहुजन सहित समस्त सभ्य समाज आंदोलित हो गया है।यह जाति दिमाग को ऐसे न भ्रष्ट कर देती है कि उसे लगता है कि दमित-पिछड़े दास हैं और भोग की वस्तु हैं।
एड कुंवर कुन्दन सिंह
प्रधान संपादक-“भारत 24 न्यूज़ ”
(15 जुलाई 2022)